Mobile को कितनी बार करना चाहिए Restart? नहीं किया तो बार-बार होगा Hang…

बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ आज हम इतना आगे निकल चुके हैं कि हमारे हाथों से स्मार्टफोन (Smart Phone) एक पल के लिए दूर नहीं होता है. आजकल लगभग हर किसी के हाथों में एक स्मार्टफोन देखने को मिल जाएगा किसी के पास अधिक रेंज का हैंडसेट तो किसी के पास कम कीमत का हैंडसेट जरूर देखने को मिलेगा.

लेकिन कुछ लोग फोन को ऐसे यूज़ करते हैं मानो फोन कभी खराब ही नहीं होगा. और ऐसे में कुछ गलतियां कर बैठते हैं जिसकी वजह से फोन जल्दी खराब हो जाता है. अगर आप भी ऐसी गलती करते हैं तो आगे से सावधान हो जाएं चलिए जान लेते हैं कि लोग कैसी गलतियां करते हैं.

स्मार्टफोन का जल्दी हिट हो जाना

आज लगभग हाथों में एक स्मार्टफोन (Smart Phone) देखने को मिल जाता है. लेकिन कुछ महीनों बाद उस स्मार्टफोन (Smart Phone) में हिट होने की दिक्कत सामने आने लगती है. इसके बावजूद भी लोग उस फोन को ठीक ना करके जैसे का तैसा ही यूज करते रहते हैं.

दरअसल फोन हिट होना और हैंग होने के पीछे की सबसे बड़ी वजह है फोन को बिना शटडाउन अथवा री स्टार्ट किए कंटिन्यू इस्तेमाल करते रहना. लोग Smart Phone चलाने में इतने लीन हो जाते हैं कि वह भूल जाते हैं कि यह भी एक प्रकार से मशीन ही है जिसे कूल डाउन होने के लिए थोड़ा समय चाहिए होता है.

अब ऐसे में सवाल आता है कि स्मार्टफोन को रोज स्विच ऑफ किया जाए या सप्ताह में एक बार या फिर महीने में एक बार किया जाए. जानकारी के लिए आपको बता दें कि अगर आप नीचे दिए गए स्टेप को सही तरीके से फॉलो करेंगे तो आपका फोन जल्द ही ठीक हो जाएगा.

आजकल लोग Smart Phone का इस्तेमाल ऑफिस का मेल चेक करने, ऑनलाइन पेमेंट करने, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूज करने, फोटो क्लिक करने, ट्रेन टिकट बुक करने, खाना ऑर्डर करने जैसे ढेरों कामों के लिए करते हैं. ऐसे में है उस फोन का सही ढंग से चलना काफी जरूरी होता है.

अब आपको यह बात सुनकर जरूर हैरानी होगी कि आप अपने फोन को लगातार Restart करके लंबे समय तक सही तरीके से चला सकते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके फोन मैं हैंग जैसी समस्या कभी नहीं आएगी.

कभी न कभी आपको प्रोफेशनल द्वारा इस बात की जानकारी दी गई होगी कि आप अपने फोन को Restart करते रहें. हालांकि आज जिसके पास लैपटॉप या फिर कंप्यूटर है तो वह अपने डिवाइस को समय-समय पर रीस्टार्ट करता रहता है.

फोन को इसीलिए Restart करना जरूरी हो जाता है. क्योंकि वह आपके डिवाइस की मेमोरी को क्लियर रखता है?

आपको अपने फोन को सप्ताह में कम से कम 3 बार जरूर Restart करना चाहिए जिससे आपका फोन पानी की तरह चलता रहेगा.