LIC Policy: महज 71 रुपये रोजाना जमा करके पाएं 48.5 लाख रुपये, जानें- विस्तार से..

New LIC Policy: देश में निवेश के लिए सबसे पुरानी कंपनी एलआईसी (LIC )लोगों के मन में विश्वास बना चुकी है। निवेशक इस कंपनी में निवेश करना पसंद करते हैं। वहीं एलआईसी (LIC ) अपने पॉलिसी होल्डर के लिए कई नई स्कीम पेश करती है।

इसी कड़ी में यदि आप कम निवेश में अधिक लाभ पाना चाहते हैं तो आपके लिए LIC का यह प्लान अच्छा विकल्प है। इस प्लान का नाम एलआईसी न्यू प्रीमियम एंडोमेंट प्लान (LIC New Endowment Plan) है। इस योजना के रोजाना 71 रूपये के निवेश पर 48.75 लाख रुपए मिलेगा। आइए इस स्कीम के बारे में जाने।

LIC की नई प्रीमियम

इस योजना में निवेश करने पर आपको बचत और बीमा कवर दोनों का लाभ मिलता है। इसमें निवेश करने पर निवेशक को डेथ बेनिफिट का भी लाभ मिलता है। यदि किसी निवेशक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार (नामित व्यक्ति) को बीमा राशि का लाभ मिलता है। वहीं, अगर पॉलिसीधारक मैच्योरिटी तक जीवित रहता है तो उसे मैच्योरिटी पर पूरा पैसा मिलता है। इस योजना में निवेश करने पर आपको लोन की सुविधा भी मिलती है।

मैच्योरिटी पर मिलेगा भारी रिटर्न

आपको बता दें कि अगर आप 18 साल की उम्र में एलआईसी का नया एंडोमेंट प्लान खरीदते हैं और 35 साल की अवधि चुनते हैं, तो 10 लाख रुपये की बीमा राशि के लिए आपको हर साल 26,534 रुपये का वार्षिक प्रीमियम देना होगा।

वहीं, दूसरे साल से यह प्रीमियम घटकर 25,962 रुपये हो जाएगा। ऐसे में अगर रोजाना के आधार पर देखें तो 71 रुपये का निवेश करना होगा। ऐसे में निवेशक को मैच्योरिटी पर 48.75 लाख रुपये मिलेंगे इस योजना में आपकी कुल निवेश राशि 9.09 लाख रुपये होगी लेकिन आपको 48 लाख रुपये से ज्यादा का रिटर्न मिलेगा।