कर्मचारियों की आ गई मौज! महंगाई भत्ते में ₹15,144 रुपए का इजाफा, जानें – कब मिलेगा पैसा..

डेस्क : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर संभावना बढ़ गई है। इस बार DA में 4 फीसदी तक इजाफा देखने को मिलेगा। AICPI के आंकड़े के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों को DA में बढ़ोतरी होना तय हो चुका है। बताया जा रहा है कि इस दफा 4 फ़ीसदी से अधिक बढ़ोतरी होने का कयास लगाया जा रहा है।

बता दें कि 7th Pay Commission के तहत वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को 34 फ़ीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। लेकिन अगस्त तक इसमें उछाल आएगा। जिसके बाद 34 से बढ़कर 38 फ़ीसदी होने की संभावना है। इसे आप अपनी बेसिक पे ग्रेड को देखकर कैलकुलेशन कर सकते हैं।

ऐसे होता है DA में कैलकुलेशन : बता दें कि महंगाई भत्ता अगस्त में मिलने वाली सैलरी के साथ मिल सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे होगा तो अभी तक जानकारों के मुताबिक महंगाई भत्ता में 4% बढ़ोतरी होना है। यदि ऐसा हुआ तो कर्मचारियों और पेंशनर्स को काफी लाभ होगा। 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ता है तो आप इसको बेसिक सैलरी के हिसाब से कैलकुलेट कर सकते हैं। अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी की वेतन 20000 रुपए है तो उक्त व्यक्ति को 4 फ़ीसदी महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी के हिसाब से मासिक 800 रूपये बढ़ जाएंगे।

मान लीजिए कि महंगाई भत्ता 4% बढ़ जाता है तो कुल DA 38% होगा। अगर आप अधिकतम वेतन सीमा में गणना करें तो 56,900 रुपये के मूल वेतन पर हर महीने 21622 रुपये डीए के तौर पर मिलेंगे। ऐसे में कुल वार्षिक महंगाई भत्ता 2,59,464 रुपये मिलेगा।