भगवानपुर : प्रखंड के कई स्कूलों में शिक्षकों के अभाव में पठन पाठन प्रभावित

भगवानपुर( बेगूसराय) शिक्षा विभाग छात्र अनुपात में शिक्षकों को पद स्थापित करने का ढिंढोरा पिटता है। लेकिन प्रखंड के कई ऐसे स्कूल हैं जहां 3 से 4 शिक्षकों द्वारा क्लास 1 से 8 तक का वर्ग संचालित होता है। एक वर्ग कक्ष में दो से 3 क्लास के बच्चे पढ़ते हैं। यहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात नकारा साबित हो रहा है।

शिक्षकों की कमी को लेकर उत्क्रमित मिडिल स्कूल कन्या कविया के पोषक क्षेत्र के अभिभावकों ने प्रखंड प्रमुख व नियोजन इकाई के सचिव को आवेदन दिया है। आवेदन में अंकित किया गया है कि मात्र 3 शिक्षकों के सहारे क्लास 1 से 8 तक का वर्ग संचालित हो रहा है।इस कारण विद्यालय का शैक्षणिक माहौल प्रभावित हो रहा है।बच्चों का शैक्षणिक स्तर भी शिक्षकों की कमी के कारण मानक के अनुरूप नहीं है। आवेदकों ने प्रमुख व नियोजन इकाई के सचिव से तत्काल शिक्षकों की व्यवस्था करने की मांग की है ताकि स्कूल में शैक्षणिक माहौल कायम हो सके।