महिलाओं की जगी किस्मत! सरकार Account में डालेगी 1250 रुपये, जानें- किसे मिलेगा फायदा?

Ladli Bahna Yojana : सरकार की तरफ से कई सारी योजनाएं चलाई जाती है जिनका लाभ देश के हर व्यक्ति को मिलता है। ऐसे में गरीब और असमर्थ लोगों के लिए भी सरकार कई तरह की योजनाएं चलती है।

ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सवा करोड़ महिलाओं को सीधे तौर पर आर्थिक सहायता दी जा रही है और उनके खाते में पैसे डाले जा रहे हैं। इस योजना के तहत हर महीने 1250 रुपए महिलाओं के खाते में डाले जा रहे हैं। अब इसकी अगली किस्त रविवार को आने वाली है।

साल 2023 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी। उसे समय महिलाओं को ₹1000 की राशि मिलती थी लेकिन अब इसे बढ़कर 1250 रुपए कर दिया गया है। लेकिन मुख्यमंत्री जी ने चुनावी घोषणा के दौरान बताया था कि इस राशि को बढ़ाकर ₹1500 कर दिया जाएगा। लेकिन इंतजार है कि सरकार बनने के बाद यह फैसला कब लागू होगा?

रविवार को आएगी अगली किस्त

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा है कि 10 दिसंबर को सभी महिलाओं के खाते में ₹1250 की किस्त आ जाएगी। वीडियो में मुख्यमंत्री जी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा है कि आपके भाई की हमेशा कोशिश रहेगी। कि आपके जीवन में कोई परेशानी नहीं आए। मैं अपनी आखिरी सांस तक मेरी बहनों के लिए काम करूंगा। मेरी बहनों एक बार फिर 10 तारीख आ रही है। लाड़ली बहना योजना की राशि अब आपके खाते में आने वाली है।

अब 3000 रुपये होगी राशि

सीएम ने वीडियो में कहा कि जल्द ही इस राशि को बढ़ाने का काम किया जायेगा। अब इसे 3000 रुपये तक बढ़ाया जायेगा। इसका लाभ राज्य की 1.32 करोड़ महिलाओं को मिल रहा है। डेढ़ करोड़ आवेदन में से लगभग ज्यादातर को इसका फायदा मिल रहा है।

ऐसे करें आवेदन

  • इस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या लाड़ली बहना योजना कैंप में जाना होगा।
  • यहां से फॉर्म लेकर जरूरी जानकारियां जैसे फोन नंबर, आईडी नंबर, आधार कार्ड नंबर आदि डालना होगा।
  • इस फॉर्म को बढ़ाने के बाद वेरिफिकेशन करने के बाद इसे संबंधित अधिकारियों तक पहुँचाना होगा।
  • इसके बाद मोबाइल पर आये OTP के द्वारा सत्यापन होगा।
  • अब SMS के जरिये लाभार्थी के मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर भेजा जायेगा।
  • इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।