Rice Price : चावल के दामों में हुई बढ़ोतरी, जानिए क्यों और कितने बढ़े दाम?

Rice Price : वर्तमान में हर चीज की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही हैं और इस बढ़ती हुई महंगाई से आमजन काफी परेशान हो रहे हैं। देखा जाए तो खाने पीने की चीजों के दाम इस कदर बढ़ रहे हैं कि लोगों की रसोई का बजट बिगड़ चुका है।

पहले टमाटर और दाल, नींबू और अदरक की कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद अब चावल का नंबर भी आ गया है। देखा जाये तो इन सब खाने पीने की चीजों के दाम बढ़ने से लोग काफी परेशान हो रहे है। इस समय चावल की कीमत में काफी अधिक बढ़ोतरी हो रही है।

चावल की कीमतों में बढ़ोतरी

आपको बता दें अंतरराष्ट्रीय बाजार में चावल की कीमत पिछले 11 सालों की ऊंचाई पर पहुंच चुकी है। इस बार अलनीनो की स्थिति बनने के कारण भारत में मानसून पर संकट आ गया है। इस कारण फसलों और खेती को नुकसान होगा और चावल की पैदावार भी प्रभावित होगी।

भारत दुनिया के सबसे बड़े चावल निर्यातको में से एक हैं और अन्य सामानो के साथ चावल की कीमत बढ़ने से एशिया और अफ्रीका के गरीब लोगों के लिए चावल खाने के लाले पड़ जायेंगे या उन्हें मजबूरी में महंगा चावल खरीदना होगा।

नवंबर में नीचे आएगी कीमत

जानकारी के अनुसार चावल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। लेकिन नवंबर के महीने में इसमें कमी आ सकती हैं। भारत में नवंबर में दूसरी फ़सल कटेगी और इस बार अच्छी पैदावार होने के बाद चावल की कीमतों में कमी आ सकती है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार गर्मियों के मौसम में चावल की बुवाई पिछले साल के मुकाबले इस बार हुई है। इसके साथ ही इस साल पिछले साल के मुकाबले 8% की कमी हुई है। पहले टमाटर फिर दाल और अदरक व नींबू की कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद अब चावल की कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद आम लोगों को काफी परेशानी हुई है।