RBI ने ऑनलाइन पेमेंट के लिए बदला नियम, जानें- नया नियम से कैसे होगा लेनदेन…

RBI : अब हमारा देश डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ रहा है और इसी के चलते हर काम डिजिटल रूप से हो रहे हैं। आज लोग डिजिटल ट्रांजेक्शन भी अधिक मात्रा में करने लग गए हैं और धीरे-धीरे यह बढ़ रहे हैं जिससे साइबर फ्रॉड के मामले भी अधिक हो रहे है। लेकिन अबसुरक्षाको ध्यान में रखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) अब नया पेमेंट सिस्टम लेकर आने वाला है। RBI ने इसका नाम लाइटवेट पोर्टेबल पेमेंट सिस्टम रखा है जो पहले से अधिक सुरक्षित होगा।

हाल ही में अपनी वार्षिक रिपोर्ट में RBI ने बताया है कि वह साइबर अपराध के मामलों को देखते हुए नया पेमेंट सिस्टम लाने वाला है जिससे आपातकालीन स्थिति या प्राकृतिक आपदा और गृहयुद्ध जैसे मामलों में भी लोग आसानी से पेमेंट कर सकेंगे।

कितना अलग है नया पेमेंट सिस्टम :
RBI ने जानकारी दी है कि नए डिजिटल पेमेंट सिस्टम में बहुत कम मात्रा में कर्मचारियों की जरूरत पड़ती है और यह वर्तमान समय में मौजूद डिजिटल पेमेंट सिस्टम से काफी अलग भी है। इसलिए अगर कोई आपातकालीन स्थिति आती है तो नए डिजिटल पेमेंट से आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।

कैसा होगा LPPS :
इसमें पोर्टेबल सिस्टम होता है जिसे आपातकालीन के अनुसार बदला जा सकता है और यह काफी लाइटवेट हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के साथ काम में लिया जा सकता है। इसीलिए गृहयुद्ध और प्राकृतिक आपदा जैसे मामलों में नया डिजिटल पेमेंट सिस्टम सही रहेगा।

आपात स्थिति में भी होगा लेनदेन :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौजूदा समय में RTGS, NEFT और UPI जैसे माध्यम है जिनसे डिजिटल लेनदेन किया जाता है लेकिन सबसे बड़ी कमी है कि आपातकालीन स्थिति में इनका प्रयोग नहीं कर सकते हैं। इनके लिए बेहतर नेटवर्क और आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत होती है। लेकिन नए डिजिटल पेमेंट में इनके बिना भी आपातकालीन स्थिति में पेमेंट कर सकते है।