Ration Card e-KYC : क्या आप भी राशन कार्ड धारक हैं तो, यह खबर आपके बड़े काम की है. जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि केंद सरकार देश के आम नागरिकों के लिए कई सारी योजनाएं चलाती है. देश में आज भी कई ऐसे लोग हैं, जिनके पास दो वक्त की रोटी नहीं है. वे अपने भोजन का इंतजाम नहीं कर पाते हैं. ऐसे लोगों के लिए केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुफ्त में राशन उपलब्ध करवाया जाता है……
हालांकि, मुफ्त राशन की सुविधा का लाभ हर किसी को नहीं मिल पाता है. इस योजना का लाभ लेने के कुछ पात्रताएं तय है. इनको पूरा करने वाले लोगों को ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड जारी किया जाता है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने राशन कार्ड धारकों को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत आगमी 15 फरवरी 2025 के बाद राशन सिर्फ कुछ ही लोगों को मिलेगा……
जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार से राशन कार्ड धारकों के लिए e-KYC करवाने की तिथि जारी की है. इसके तहत सभी राशन कार्ड धारकों के लिए e-KYC जरुरी है. अब जो लोग e-KYC नहीं करवाएंगे उन्हें मुफ्त राशन नहीं मिलेगा….
मालूम हो की e-KYC के जरिए ही केंद्र सरकार फर्जी राशन कार्ड धारकों को चिन्हित करके और उन्हें इस योजना से बाहर कर रही है. जिससे जरुरतमंदों को योजना का लाभ मिले. आपने अगर अब तक e-KYC नहीं करवाई है तो जल्द से जल्द e-KYC करवा लें. नहीं तो राशन मिलना बंद हो जाएगा….