खुशखबरी! PNB दे रहा पूरे 50,000 रुपये, सीधे खाते में आएगा पैसा, जानें – क्या करना होगा..

डेस्क : पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) देश के किसानों के लिए खास स्कीम लेकर आया है, जिसमें उनको आर्थिक सहायता दी जा रही है. बैंक की तरफ से किसानों को 50,000 रुपये दिए जा रहे हैं. आप इस पैसे का इस्तेमाल अपनी खेती किसानी के अलावा व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए भी कर सकते हैं. आइये आपको यह बताते हैं बैंक की किस स्कीम के तहत आपको यह पैसा दिया जा रहा है और आप कैसे इसके लिए अप्लाई भी कर सकते हैं-

किसानों के खाते में अब क्रेडिट किया जाएगा पैसा : पंजाब नेशनल बैंक PNB की ओर से ग्राहकों को PNB किसान तत्काल ऋण योजना की सुविधा भी दी जा रही है, जिसके तहत यह पैसा किसानों के एकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा. PNB ने ट्वीट करके इस सुविधा के बारे में जानकारी दे दी है. आइए आपको बताते हैं क्या है खास-

पीएनबी ने किया ट्वीट : PNB ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि हर किसान की जरूरतें पूरी करने के लिए PNB लाया हैं किसान तत्काल ऋण योजना.

50,000 रुपये के अधिकतम लोन के साथ मौजूदा सीमा का 25 प्रतिशत लोन सुरक्षा की गारंटी लिए बिना ही मिनिमम डॉक्युमेंट्स की ही जरूरत होगी।