1 फरवरी से बढ़ जाएगी LPG Gas Cylinder की कीमत ? किचन के बजट पर सीधा पड़ेगा असर..

डेस्क : देश में इन दिनों सबकी निगाहें बजट पर टिकी हुई है, आखिर, इस बार बजट में क्या खास होने वाला है? ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार बजट में रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है, मालूम हो कि हर महीने की 1 तारीख को इसकी समीक्षा की जाती है, इसके बाद रसोई गैस की कीमत को लेकर पेट्रोलियम कंपनी फैसला लेती है, एक जनवरी की बात करें तो इस दिन कमर्शियल इस्तेमाल वाले गैस सिलेंडर (LPG) की कीमतों में 102.5 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई थी, जबकि, अक्टूबर, 2021 के बाद LPG के दाम पहली बार घटे थे।

आपको बता दें कि कमर्शियल इस्तेमाल वाले LPG गैस सिलेंडर के दाम में हर महीने के पहली तारीख को संशोधन होता है, कमर्शियल इस्तेमाल वाले 19 KG के रसोई गैस सिलेंडर के कीमत में 1 जनवरी को 102.5 रुपये की कटौती की गई थी? इन सिलेंडरों का इस्तेमाल होटलों और रेस्टोरेंट्स द्वारा किया जाता है, बरहाल हो की यह LPG कीमतों में 6 अक्टूबर, 2021 के बाद पहली कटौती थी,

मालूम हो की रसोई में इस्तेमाल होने वाले 14.2 KG के गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था, इसे 899.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर कायम रखा गया था, रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 6 अक्टूबर से कोई बदलाव नहीं हुआ है, हालांकि, उससे पहले जुलाई महीने 2021 से लगभग हर महीने इसकी कीमतों में 100 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हो रही थी।