आम आदमी को तगड़ा झटका! 104 रुपये बढ़े LPG Gas Cylinder के दाम, जानें आपके शहर में क्या हैं नए रेट्स

डेस्क : पिछले कुछ महीनों से लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर आम आदमी की कमर पहले से ही टूटी हुई है। इसी बीच आम नागरिकों को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि मई के पहले दिन की शुरुआत हो चुकी है।

lpg cylinder at just 634

हालांकि, यह बढ़ोत्तरी घरेलू गैस सिलेंडरों पर लागू नहीं की गई है बल्कि यह कीमतें कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों के लिए बढ़ाई गई है। राजधानी दिल्ली मे अब 19 Kg वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम बढ़कर 2,355 रुपये प्रति सिलेंडर पहुंच गया है। गौरतलब है कि पिछले महीने 1 अप्रैल को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 268.50 रुपये बढ़ाए गए थे। दरअसल, सरकारी तेल कंपनियों ने 1 मई को एलपीसी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) के भाव में 104 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा कर दिया है।

lpg-cylinder

अगर 1 मई के बाद से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत की बात करे तो नई दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 Kg वाले गैस सिलेंडर का दाम 949.5 रुपये हैं। वही, कोलकाता में घरेलू गैर सिलेंडर का दाम 976 रुपये, मुंबई में 949.50 रुपये और चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 965.50 रपुये है। लखनऊ में कीमत 987.50 रुपये और पटना में 1039.5 रुपये कीमत है।

LPG

जबकि, 1 मई को लागू की गई नई दरों के मुताबिक 19 किग्रा वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के नए दाम 2,355 रुपये पहुंच गए हैं। कोलकाता में कॉमर्शियल गैस का भाव सबसे ज्यादा 104 रुपये बढ़ा है। वहीं, दिल्ली में यह 102 रुपये हैं। कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडरकी कीमत 2,455 रुपये पहुंच चुका है। जबकि, पहले इसकी कीमत 2351.5 रुपये था। मुंबई में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 102 रुपये बढ़ाया गया है, वहीं नई कीमतें 2307 रुपये पहुंच चुकी हैं। पहले इसकी कीमत 2205 रुपये थी।