Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस में मिलेगा बैंक FD से ज्यादा ब्याज, चेक करें इंटरेस्ट रेट

Post Office Scheme : आज के समय में बाजार में निवेश करने के लिए कई ऑप्शन उपलब्ध है। परंतु फिर भी हम बिना किसी जोखिम वाले विकल्प में पैसा निवेश करना ज्यादा पसंद करते हैं। इसी कड़ी में पोस्ट ऑफिस की स्कीम भी निवेश करने के लिए बेहतरीन ऑप्शन माना जाता है।

आज हम आपको Post Office की ऐसी योजनाओं के बारे में बताएंगे जिसमें आपको बैंक एफडी से ज्यादा इंटरेस्ट भी मिल रहा है। साथ ही इन योजनाओं में इन्वेस्ट करने से आपको टैक्स बेनिफिट भी मिल जाता है। आइए हम जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस के किन योजनाओं पर कितने ब्याज दरें मिलती है।

सुकन्या समृद्धि योजना

यदि आप भी अपनी बेटी के बेहतर भविष्य के लिए अभी से इन्वेस्ट करने का विचार कर रहे हैं तो सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है। बता दे कि इसमें निवेश करने पर आपको 1.50 लाख रुपए तक की टैक्स छूट मिल जाती है। साथ ही इसमें आपको 8 फ़ीसदी इंटरेस्ट दिया जाता है।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम

इस स्कीम के बारे में बात की जाए तो इसमें निवेश करने पर आपको 7.7 फ़ीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है। साथ में ही जमा रकम पर इनकम टैक्स की धारा 80C के अनुसार आपको 1.5 लाख रुपए की छूट भी मिल जाती है।

Post Office टाइम डिपॉजिट

Post Office की इस टाइम डिपॉजिट स्कीम में 5 साल की एफडी में निवेश करने पर आपको डेढ़ लाख रुपए तक की छूट मिलती है। साथ ही आपको 5 साल के पीरियड के लिए 7.5 फ़ीसदी का इंटरेस्ट रेट मिलता है।

Post Office की सीनियर सिटीजन स्कीम

इस स्कीम में खासतौर पर सीनियर सिटीजन के लिए सुविधा प्रदान की जा रही है। इस स्कीम में निवेश करने पर 8.2 फ़ीसदी की दर से इंटरेस्ट रेट मिलता है।

SBI की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम

SBI की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में यदि आप 5 साल के लिए निवेश करते हैं तो आपको 6.50 फ़ीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है। वहीं सीनियर सिटीजन यानी कि वरिष्ठ नागरिकों को इसमें 7.50 फ़ीसदी की दर से इंटरेस्ट रेट मिलता है। इसके अतिरिक्त एसबीआई की विशेष स्कीम अमृत कलश पर बुजुर्गों को 7.60 फ़ीसदी तथा आम लोगों को 7.10 फ़ीसदी की दर से इंटरेस्ट रेट दिया जाता है।