Bihar Petrol-Diesel Price : आज से 2 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए- आपके शहरों में कितने का मिलेगा?

Bihar Petrol-Diesel Price : देश में वाहनों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें लोगों की जेब पर खासा असर डाल रही हैं। हालांकि सरकार ने लोकसभा से ठीक पहले लोगों को राहत दी है। पेट्रोल डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है।

पेट्रोल और डीजल की यह नई दर आज सुबह 6:00 बजे से लागू हो गई है, यानी आज से सभी वाहन मालिकों को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये की राहत मिलेगी। आइए जानते हैं आपके शहरों में किस रेट पर मिलेगा पेट्रोल-डीजल

इन शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम

पटना पेट्रोल 105.18 प्रति लीटर

बेगूसराय पेट्रोल – 104.82 प्रति लीटर

मुजफ्फरपुर पेट्रोल – 105.85 रूपये प्रति लीटर

दरभंगा पेट्रोल – 105.86 रूपये प्रति लीटर

आरा पेट्रोल – 106.69 रूपये प्रति लीटर

बता दें कि रोजाना सुबह के 6:00 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय की जाती है। इसके बाद आम नागरिकों के बीच इन दरों को जारी कर दिया जाता है। मालूम हो कि इसकी कीमत में डीलर कमीशन, एक्साइज ड्यूटी, वेट आदि जोड़ने के बाद नई रेट जारी की जाती है। यही वजह है कि हमें पेट्रोल-डीजल इतना महंगा खरीदना पड़ रहा है।