Overdraft Scheme : क्या आपके अकाउंट में नहीं हैं पैसे? फिर भी निकाल सकते हैं ₹10000, जानें- विस्तार से….

Overdraft Scheme : आज के समय में हर किसी के पास बैंक खाता है और अगर आप नया बैंक खाता खुलवाने जा रहे हैं तो आपको खाता खुलवाने से पहले बैंक में एक बार जरूर पूछ लेनी चाहिए। वह ये कि क्या आपको इस बैंक अकाउंट पर ओवरड्राफ्ट (Overdraft Scheme) की सुविधा मिलती है या नहीं?

आपको बता दे, ओवरड्राफ्ट की सुविधा जिस बैंक अकाउंट पर मिलती है वह आपको इमरजेंसी में काम आ सकती है। लेकिन आपको बता दे कि जिन लोगों के पास जनधन खाता है, उन्हें ये सुविधा जरूर मिलती है। आइये आपको बताते है इस सुविधा के बारे में विस्तार से….

एक तरह का होता है लोन

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ओवरड्राफ्ट की सुविधा (Overdraft Scheme) जनधन खाते के अलावा और अन्य बैंकों द्वारा भी दी जाती है। ओवरड्राफ्ट या OD एक तरह का लोन ही होता है। यह बैंक आपको खुद ऑफर करता है, इसके लिए आपको किसी तरह का आवेदन नहीं करना होता। इस सुविधा के तहत आप किसी भी एटीएम (ATM) से पैसे निकाल सकते हैं। लेकिन यह पहले ही तय हो जाता है कि आपको और आपकी सुविधा के तहत कितनी राशि मिल सकती है।

क्या है ओवरड्राफ्ट के नियम

हर बैंक में OD की रकम अलग-अलग होती है। लेकिन अगर किसी के पास जनधन खाता है तो उसे बैंक में सरकार द्वारा 10,000 ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है। इसके लिए अगर आपके बैंक खाते में जीरो बैलेंस है तो भी आप खाते या ATM से 10,000 रुपये निकाल सकते है। इस रकम को वापस ब्याज के साथ लौटाना पड़ता है। जबकि कुछ बैंक 10,000 रुपए से ज्यादा भी ओवरड्राफ्ट (Overdraft Scheme) की सुविधा देते हैं लेकिन इनमें आपको शर्त के अनुसार मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत होती है।

कितना होता है ब्याज

आपको बता दें, जनधन खाते पर मिलने वाली ओवरड्राफ्ट (Overdraft Scheme) की राशि पर 2% से 12% ब्याज देना पड़ता है। लेकिन यह अलग-अलग बैंकों के नियमों के अनुसार अलग-अलग होता है परंतु 12% से ज्यादा ब्याज नहीं होता है। अगर किसी बैंक में OD की फैसिलिटी 50,000 रुपये की है और ग्राहक ने केवल 10,000 रुपये निकाले है तो ब्याज 10,000 रुपये पर ही लगेगा, 50,000 रुपये पर नहीं। लेकिन ओवरड्राफ्ट (Overdraft Scheme) का इस्तेमाल आपको इमरजेंसी में ही करना चाहिए।