Business Idea : पोल्ट्री फार्म खोलने पर सरकार दे रही ₹40 लाख की सब्सिडी, तुरंत यहां से करें आवेदन….

Business Idea : इस समय बाजार में अंडे और चिकन की मांग को लगातार बढ़ते देखकर सरकार ने अब लोगों को एक सुनहरा मौका दिया है जिसके तहत पोल्ट्री फार्म खोल सकते हैं। मांग को बढ़ाते हुए देखकर कई लोग मुर्गी पालन शुरू भी कर चुके हैं और अब बिहार सरकार द्वारा मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए समेकित मुर्गी विकास योजना के तहत 3000 क्षमता के ब्रायलर मुर्गी फॉर्म आवेदन दे रही है।

लेकिन लाभार्थियों का चयन क्रमश: स्वलागत और प्रशिक्षण को प्राथमिकता देते हुए ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर किया जाएगा। प्रशिक्षण देने के मामले में मान्यता प्राप्त सरकारी संस्थानों से कुक्कुट पालन में प्रशिक्षण संबंधित प्रमाण पत्र ही दिए जाएंगे।

कितना मिलेगा अनुदान

बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई समेकित मुर्गी विकास योजना के तहत ब्रायलर या लेयर मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए अनुदान की योजना के तहत 3000 क्षमता के ब्रायलर मुर्गी फार्म और पूर्व विज्ञापित लेयर फार्म की योजना (वर्ष 2023-24) में रह गए रिक्ति के विरुद्ध 10000 (फीड मिल सहित)/5000 लेयर मुर्गी फार्म क्षमता के लिए विज्ञापन है। इसमें सामान्य जाति के लाभार्थियों को 30% तो अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लाभार्थियों को 50% अनुदान दिया जा रहा है।

आवेदन के लिए जरूरी कागज

विज्ञापन प्रकाशित होने के 21 दिनों के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, इसके लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन के साथ अपडेटेड लगान रसीद/एल.पी.सी, लीज एकरारनामा, नजरी नक्श, पासबुक, एफडी, सरकारी संस्थानों से कुक्कुट पालन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण-पत्र और अन्य कागजात में फोटो, आधार, वोटर आईडी, पैन कार्ड और आवास प्रमाण-पत्र लगाना अनिवार्य होगा।

कैसे करें आवेदन

बिहार सरकार, पशु एवं मत्स्य पालन विभाग द्वारा समेकित मुर्गी विकास योजना के तहत लेयर मुर्गी पालन फार्म के लिए किसानों को अनुदान दिया जाना है। इसलिए आपको ऑनलाइन आवेदन करने हेतु state.bihar.gov.in/ahd/ पर जाकर आवेदन करना होगा।