महंगाई का तगड़ा झटका! अब 80 पैसे और बढ़ेंगे बिजली के दाम, जानिए – सरकार के नए फैसले..

डेस्क : देश में महंगाई अपने चरम पर हैं। इस गर्मी में लोग पहले से ही बिजली बिल से परेशान चल रहे थे। वहीं अब जनता को और भी बड़े झटके लगने वाले हैं। दरअसल बिजली की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अब आपको बिजली बिल भरने के समय और अधिक जेब ढीली करने पड़ सकते हैं।

इसका कारण यह बताया जा रहा है कि इस वित्त वर्ष में 76 मिलियन टन कोयले के आयत होगी। जिसमें अधिक लागत होने के कारण बिजली 50 से 80 पैसे तक महंगी हो जाएगी। बता दें कि राज्य सिटी पोर्ट से जितने दूरी पर होंगे आपके लिए बिजली की कीमत उतनी ही अधिक लगाए जाएंगे। आइए इसे विस्तार से समझते हैं।

बिजली बिल छुएगी आसमान : मिंट ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि चालू वित्त वर्ष में करीब 7.6 करोड़ टन कोयले का आयात किया जाएगा। इसके लिए कोल इंडिया लिमिटेड बिजली स्टेशनों को आपूर्ति के लिए 1.5 करोड़ टन का आयात करेगी। वहीं, सबसे बड़े बिजली उत्पादक एनटीपीसी लिमिटेड और दामोदर वैली कॉरपोरेशन 23 मिलियन टन का आयात करेंगे। तदनुसार, कोयले के आयात से सरकार और बिजली कंपनियों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा, जिसके लिए लोगों पर बिजली बिल का बोझ बढ़ सकता है।

सितंबर महीना तक झेलना पड़ सकता है महंगी बिजली : बता दें कि कोविड-19 के बाद बिजली की मांग में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले महीना 9 जून को रिकॉर्ड मांग 211 गिरावट दर्ज हुई थी। हालांकि मानसून के दस्तक के बाद बिजली की मांग में थोड़ी सी कमी देखी जा रही है। वहीं बिजली की अधिकतम मांग 20 जुलाई को 185. 65 गीगावॉट थी। सूत्रों के मुताबिक जुलाई के अंत से कोल इंडिया का कोयला आना शुरू हो जाएगा। और फिर इसका असर अगस्त-सितंबर में बिजली बिल पर पड़ेगा। सूत्रों का कहना है कि आपूर्ति में कमी 15 अक्टूबर तक बनी रह सकती है।