SBI WhatsApp Banking: अब घर बैठे पाएं SBI की सुविधा, जानें- पूरा प्रोसेस….

स्टेट बैंक (SBI ) अपने ग्राहकों के सेवाओं में वृद्धि को देखते हुए अब सारी सुविधाएं डिजिटल कर दिया है जिससे ग्राहकों को मोबाइल पर ही बैंक से संबंधित सारी जानकारियां आसानी से मिल जाती है. लेकिन क्या आपको पता है एसबीआई (SBI) अब आपके व्हाट्सएप पर भी बैंकिंग से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध करा सकता है?

SBI whatsapp बैंकिंग को कैसे शुरू किया जाता है…

  • SBI व्हाट्सएप बैंकिंग शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर साथ रखना होगा. आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको नजदीक के एसबीआई ब्रांच से जाकर पहले मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड कराना होगा.
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आपको एक व्हाट्सएप अकाउंट बनाना होगा उसके बाद व्हाट्सएप पर बैंकिंग का लाभ उठाने के लिए आपको ये काम करने होंगे…
  • आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से +919022690226 इस नम्बर पर “Hi” मैसेज करना होगा.
  • जिसके बाद आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएगी.
  • जिसके बाद आपका एसबीआई के बैंक अकाउंट से अपने आप रजिस्टर्ड हो जाएगा.
  • व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा शुरू होने के बाद आप Balance Inquiry,Mini Statement,ATM Card Block,Link Aadhar Card जैसी अन्य गतिविधियां व्हाट्सएप के माध्यम से ही कर सकते हैं.
  • बैलेंस इंक्वायरी के लिए आपको व्हाट्सएप पर “BAL” कर भेजना होगा जिसके बाद कुछ देर आपको आपके खाते में मौजूद राशि की जानकारी मिल जाएगी.
  • मिनी स्टेटमेंट के लिए आपको व्हाट्सएप पर “MSTMT” मैसेज करना होगा जिसके बाद आपके बैंक से मिनी स्टेटमेंट का डिटेल्स व्हाट्सएप पर ही आ जाएगा.
  • एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के लिए आपको “BLOCK” के साथ अपने ATM कार्ड के आखिरी के 4 अंक भेजना होगा जिसके बाद एटीएम कार्ड को तुरंत ब्लॉक कर दिया जाएगा.
  • खाता से आधार कार्ड को लिंक करवाने के लिए आपको “AADHAR” फिर अपना आधार संख्या लिख कर भेजना होगा जिसके बाद बैंक लिंकिंग प्रोसेस को पूरा करेगा.