PAYTM से अब LPG की बुकिंग पर मिलेगा बम्फर कैश बैक, ऑनलाइन बुकिंग पर मिलेगी ये सुविधाएं

न्यूज डेस्क : ऑनलाइन ट्रांजेक्शन मानव जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। पैसे कैश रखने के से मुक्ति तो मिली ही । इस मामले में बढ़ते सुविधा ने पैसे को लेकर होने वाले झंझटों से लोगों को काफी सहूलियत दिलवा दी है। और अब इन्ही सुविधाओं में LPG यानी गैस सिलिंडर भी आ गया है। भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के LPG कस्टमर्स को अब PAYTM APP से तीन सिलिंडर बुक करने के बाद पेमेंट करने पर 900 रुपये तक का कैश बैक मिल सकेगा । ये कैश बैक PAYTM से पहली बार बुकिंग करने वाले कस्टमर्स को ही दिया जाएगा। इसके साथ ही assured paytm first point भी दिया जाएगा जो वॉलेट बैलेंस में रीडिंम हो सकेगा। इसके साथ ही paytm से बुकिंग के बाद एलपीजी की डिलीवरी को भी ट्रैक कर सकते हैं।

कैसे करें बुकिंग और पेमेंट Paytm के होम पेज पर शो मोर ऑप्शन पर जाकर लेफ्ट साइड के कॉलम में रिचार्ज एंड पे बिल्स सिलेक्ट करने के बाद book a cylinder को सेलेक्ट करना होगा। उसके बाद जिस कंपनी का यूजर LPG इस्तेमाल करते हैं उसको सेलेक्ट कर के कस्टमर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या LPG ID डाल कर प्रोसीड करेंगे फिर पेमेंट करेंगे ओर दिये हुए एड्रेस पर LPG आ जायेगा। अगर डिलीवरी में देरी होती है तो paytm पर ही कस्टमर्स उसे ट्रैक कर सकते हैं कि कब सिलिंडर की डिलीवरी होगी।