LIC की शानदार पॉलिसी, रोजाना 223 रुपए जमा करने पर मिलेंगे ₹17 लाख से भी ज्यादा

न्यूज़ डेस्क : आज हम आपको एलआईसी (LIC) के ऐसे पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे जानकर आप भी लखपति बन सकते है। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना..! मात्र 233 की छोटी रकम जमा करके आप 17 लाख रुपए की बड़ी रकम आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं। बता दें कि अगर कोई व्यक्ति 23 वर्ष की उम्र में 16 साल के टर्म प्लान और 10 लाख सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है तो उसे 10 साल तक रोजाना 233 रुपये भरने होंगे। इस तरह उस व्यक्ति को कुल 855107 रुपये देने होंगे। फिर यही रकम मैच्योरिटी के तौर पर 39 वर्ष की आयु पर 17,13,000 रुपये हो जाएगी। यानी आपको दुगना फायदा हो जाएगा

बता दें कि इस पॉलिसी का लाभ 8 से 59 साल की उम्र के कोई भी व्यक्ति ले सकते हैं। इस पॉलिसी का टार्म‌ 16 से 25 साल तक लिया जा सकता है। इसका लाभ निकले कम से कम 2 लाख रुपये का सम एश्योर्ड लेना होगा, और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। 3 साल तक प्रीमियम भरने पर लोन भी मिलता है। यानी लोगों को प्रीमियम पर टैक्स छूट और पॉलिसी धारक की मृत्यु पर नॉमिनी को बीमित रकम और बोनस के लाभ मिलते हैं।

आसान भाषा में समझिए जीवन लाभ पॉलिसी की खासियत:

बीमित राशि : 2,00,000 रुपये
अवधि: 16, 21, 25
प्रीमियम भुगतान अवधि : 10, 15, 16
आयु : 20, 30, 40