Gold-Silver Price Update : अगस्त माह के शुरुआत से ही सोने के भाव (Gold Price Update) में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. आज 3 अगस्त शनिवार को भी सोने (Gold Price Update) की कीमत में 330 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया. वहीं बात चांदी (Silver Price Update) की करें तो उसकी कीमत में कमी आई है. चांदी ₹600 प्रति किलो टूटा है.
आपको बता दे की शनिवार को सर्राफा मार्किट में 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Price Update) में ₹330 की तेजी आई. जिसके बाद उसकी कीमत ₹70840 प्रति 10 ग्राम हो गई. 22 कैरेट सोने (Gold Price Update) की करें तो इसकी कीमत 300 रुपये उछलकर 64950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई इसके अलावा 18 कैरेट सोने में 240 रुपये उछलकर 53 हजार के पार हो गई.
अगर, सोने के अलावा बात चांदी (Silver Price Update) की के कीमत की करें तो शनिवार को इसकी कीमत में कमी का दौर देखा गया. चांदी 600 रुपये प्रति किलो सस्ता हुआ. जिसके बाद उसकी कीमत ₹86500 प्रति Kg हो गई. जबकि, 2 अगस्त को इसका भाव 87100 रुपये प्रति किलो था.