Gold Price Today: सोना ऑल टाइम हाई से ₹3200 हुआ सस्ता, जानें- प्रति 10 ग्राम का नया रेट?

Gold Price Today: क्या आप भी हाल ही में जेवर खरीदने की प्लानिंग कर रहे है। तो यह खबर आपके बड़े काम की साबित हो सकती है। जी है..सही सुन रहे है आप! बता दे की अभी सोना (Gold) ऑलटाइम हाई से ₹3500 प्रति 10 ग्राम तो चांदी करीब ₹11000 प्रति Kg से भी ज्यादा सस्ता खरीद सकते हैं। दरअसल, सोना (Gold Rate Today) सस्ता होकर ₹58000 प्रति 10 ग्राम के करीब मनोवैज्ञानिक स्तर के करीब बिक रही है।

जानकारी के लिए बता दे की आज (सोमवार) 2 दिन बाद सोना और चांदी का नया रेट जारी होगा? क्योंकि आज नए कारोबारी हफ्ते का पहला दिन है। इससे पहले पिछले कारोबारी हफ्ते में सर्राफा मार्केट में सोने (Gold Prices Today) के दाम में ₹340 प्रति 10 ग्राम तो चांदी की कीमत 125 प्रति किलो से भी ज्यादा की बड़ी गिरावट दर्ज की गई।

विदित हो की इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। यानी दो दिनों की छुट्टी के बाद अब आज सोने और चांदी का नया रेट जारी होगा।

शुक्रवार को ये था Gold & Silver का रेट : पिछले कारोबारी हफ्ते के 5वें और आखिरी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price Today) सोना ₹259 प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर ₹58395 प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, उससे पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना (Gold Price Today) ₹210 प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 58654 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

14 से 24 कैरेट सोना का नया रेट : 24 कैरेट वाला गोल्ड सस्ता होकर ₹58395, 23 कैरेट ₹58161, 22 कैरेट वाला ₹53490, 18 कैरेट वाला ₹43796 और 14 कैरेट वाला ₹34161 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।