अब घर बैठे आसानी से मेट्रो टिकट होगी बुक, DMRC ने लांच किया आनलाइन ऐप

DMRC : दिल्ली मेट्रो में सफर के लिए अब आपको लम्बी लाइन में खड़े होने की जरुरत नहीं है क्योंकि DMRC अपने यात्रियों की सुविधा के लिए एक ऐप लांच कर दिया है. दिल्ली मेट्रो में सफर के लिए अक्सर आपको लंबी लाइन में लगकर टिकट लेना पड़ता होगा.

लेकिन अब आपको इस लंबी लाइन में लगने की कोई जरूरत नहीं होगी क्योंकि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी डॉ विकास कुमार ने DMRC Travel के नाम से एक ऐप लॉन्च किया है जिसकी सहायता से घर बैठे आसानी से टिकट बुक, मेट्रो रुट(Metro Route), मेट्रो किराया (Metro Fare), स्मार्ट कार्ड रिचार्ज (Smart Card Recharge) , फेयर कैलकुलेटर ( Fair Calculator) जैसी अन्य सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है.

यदि आप दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान DMRC Travel ऐप का उपयोग कर यात्रा करना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन भुगतान कर क्यूआर कोड की सहायता से यात्रा करना होगा. DMRC Travel ऐप के वॉलेट में रिचार्ज रहता है तो आपको टोकन और कार्ड लेने की कोई जरूरत नहीं होगी.

आइए जानते हैं कैसे काम करता है DMRC Travel ऐप

आपको अपने फोन के ऐप स्टोर या प्ले स्टोर से DMRC Travel App इंस्टॉल करना होगा जिसके बाद निजता की सुरक्षा के लिए आपको यूजर आईडी (User I’d) बनाना होगा.

यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करने के बाद “बुक टिकट” (Book Ticket ) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

टिकट बुकिंग के दौरान आपको मनचाहे पेमेंट सॉफ्टवेयर से भुगतान करना होगा.

भुगतान के तुरंत बाद आपको एक क्यूआर टिकट (QR Ticket) जारी कर दिया जाएगा.

मेट्रो सफर के दौरान आप इस ऐप में क्यूआर कोड (QR Code) ओपन कर मेट्रो गेट पर स्कैन करना होगा,जिसके बाद आपको आसानी से इंट्री मिल जाएगी और इसी तरह स्कैन के बाद आप आसानी से एग्जिट कर सकते हैं.