7वे आसमान से औंधे मुँह गिरे सरसों तेल के भाव, मार्केट में आई भारी गिरावट, जानिए – नई कीमत..

डेस्क : घर के जरूरत के सामान की बढ़ती कीमतों से परेशान आम जनता को बड़ी राहत मिली है। रोजाना खाने में इस्तेमाल किया जाने वाले सरसों के तेल का दाम में गिरावट दर्ज की गई है। दरअसल, इंडोनेशिया (Indonesia) ने पाम ऑयल (Palm Oil) के एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए बड़ा फैसला लिया है। 31 अगस्त तक सभी पाम तेल प्रोडक्ट्स पर से इंडोनेशिया ने अपनी कस्टम ड्यूटी खत्म कर दी है। इंडोनेशिया दुनिया में सबसे अधिक पाम ऑयल निर्यात करने वाला देश है। दूसरी तरफ विदेशी बाजारों में खाने वाले तेलों के दाम में गिरावट दर्ज की जा रही है।

बात, अगर थोक बाजार की करें तो सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी तेल की कीमतें क्रमश: 35-35 रुपये घटकर 2,280-2,360 रुपये और 2,320-2,425 रुपये प्रति 15 किलो आ गई है। हालांकि ये कीमतें अभी सिर्फ थोक बाजार में ही लागू हुईं हैंथ खुदरा बाजार में इसका असर अभी तक देखने को नहीं मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खुदरा बाजार में सरसों का तेल सस्ता होने में कुछ वक्त लगेगा, लेकिन जल्द ही दाम 100 रुपये प्रति किलो पर आ सकते हैं।

आयातकों को हो रहा है नुकसान बाजार के जानकारों का कहना है कि सरसों और आम तेलों की कीमत में गिरावट आने का सबसे ज्यादा खामियाजा आयातकों को भुगतना पड़ रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने जिस भाव पर सौदे खरीदे थे अब उसे कम भाव पर बेचना पड़ रहा है।