Friday, July 26, 2024
Business

MGNREGA Payment : मनरेगा मजदूरों पर आया बड़ा अपडेट, जल्दी से जान लें ये जानकारी….

MGNREGA : देश में ग्रामीण क्षेत्र में आजीविका सुरक्षा को बढ़ाने के लिए और रोजगार बढ़ाने के लिए बबफ्ट सरकार ने कुछ साल पहले महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम की शुरुआत की थी। नरेगा योजना के तहत काम करने वाले ग्रामीण क्षेत्र में कुआं खोदना, बांध निर्माण, सिंचाई, सड़क निर्माण आदि का कार्य करते हैं।इसके बदले में उन्हें मजदूरी दी जाती है।

इसके साथ ही मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों को जो मजदूरी दी जाती थी, अब उसका भुगतान आधार-आधारित-भुगतान प्रणाली के तहत किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी ने इस पर हमला बोलते हुए कहा कि नए साल के मौके पर केंद्र सरकार ने मजदूरों के लिए एक बेहद ही खराब निर्णय लिया है।

इसके अलावा ग्रामीण विकास मंत्रालय ने भी इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि आगे कुछ ग्राम पंचायतों को तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ता है तो ऐसी परिस्थिति में सरकार उन्हें छूट देने के बारे में विचार कर सकती है।

जबकि कांग्रेस पार्टी की तरफ से सरकार के इस फैसले पर हमला बोलते हुए कहा गया कि सरकार गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को सामाजिक कल्याण योजनाओं का लाभ नहीं देना चाहती हैं और इसीलिए यह कदम उठाया गया है।

आपको बता दे कि मनरेगा की गिनती दुनिया के सबसे बड़े रोजगार गारंटी कार्यक्रमों में की जाती है। इस योजना के तहत सरकार देश के ग्रामीण क्षेत्र में मौजूद गरीबी और बेरोजगारी को कम करने का प्रयास कर रही है।

इसके अलावा सरकार मनरेगा कार्यक्रम के तहत ग्रामीण ढांचे को विकसित करने का काम भी कर रही है। इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीण इलाकों में रहने वाली महिलाएं भी सशक्त हो रही है। इसके साथ ही सरकार देश में गरीब वर्ग के लोगों के लिए कई तरह की आर्थिक योजनाएं भी चल रही हैं और इन समाज कल्याण योजनाओं के तहत उन्हें मुफ्त राशन भी दिया जा रहा है। इस तरह से सरकार उन्हें रोजगार भी उपलब्ध करवा रही है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।