Meesho IPO Allotment

Meesho ipo allotment: कहीं आपसे तो नहीं छूट रहा मीशो का आइपीओ ? फटाफट करें चेक, लखपति बनने का शानदार मौका

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Meesho IPO Allotment : मीशो लिमिटेड अपने सफल आवेदकों के डिमैट खाते में 9 दिसबंर, मंगलवार को शेयर क्रेडिट शेयर करेगी. गैर-अलॉटी निवेशकों को उसी दिन रिफंड मिल जाएगा. कंपनी के शेयर 10 दिसंबर, बुधवार को एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होने की उम्मीद है.

संभावना है कि मीशो लिमिटेड अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर यानि आईपीओ का शेयर अलॉटमेंट सोमवार 8 दिसंबर यानि आज फाइनल कर लेगा. कंपनी के आईपीओते जबरदस्त प्रक्रिया मिली और यह अंतिम दिन 81.76 गुना सब्सक्राइब हुआ. IPO में आवेदन करने वाले निवेशक NSE, BSE और इश्यू रजिस्ट्रार Kfin techonologies की वेबसाइट पर अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक सकते हैं.

BSE पर ऐसे चेक करे स्टेटस

  • सबसे पहले BSE(बीएसई) की IPO स्टेटस पेज पर जाएं
  • http://www.bseindia.com/static/investors/application_statuschecksystem.aspx
  • अब Equity को issue type के रुप में चुनें
  • meesho ltd को सिलेक्ट करें
  • अपना IPO एप्लिकेशन नंबर और पैन दर्ज करें
  • सर्च पर क्लिक करें
  • submit पर क्लिक करें

NSE पर ऐसे चेक करें स्टेटस

  • सबसे पहले NSE(एनएसई) की स्टेटस पेज पर जाएं
  • https://www.nseindia.com/invest/check-trades-bids-verify-ipo-bids
  • अब equity and sme ipo bid details चुनें
  • सिंबल में meesho चुनें
  • एप्लिकेशन नंबर और PAN नंबर दर्ज करें
  • अब submit पर क्लिक करें

Kfin technologies

  • केफिन टेक्नोलॉजी पर Meesho ipo की डिटेल चेक करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
  • https://ipostatus.kfintech.com/
  • उसके बाद select IPO में Meesho ltd चुनें
  • अपना demat account number, pan या IPO Application number दर्ज करें
  • submit पर क्लिक करें

NSE के आंकड़ों के अनुसार, 5421.2 करोड़ के इस IPO को कुल 2,196.3 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली, जबकि ऑफर में केवल 26.86 करोड़ शेयर उपलब्ध थे. मीशो आईपीओ की बीडिंग बुधवार 3 दिसंबर से शुरु हुई थी. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 105-111 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था.

Meesho IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल क्लाउड इंफ्रास्टक्चर, ब्रांड इनिशिएटिव्स, अधिग्रहणों और रणनीतिक पहलों के लिए किया जाएगा. अगर आपने भी इस इश्यू में बोली लगाई है तो फिर आपके डीमैट अकाउंट में अलॉट किए हुए शेयर दिखने लगेंगे. अलॉटमेंट डे पर मीशो आईपीओ ने ग्रे-मार्केट में तहलका मचा दिया है. इसकी लिस्टिंग पर तगड़ी कमाई के संकेत हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now