LPG Cylinder Will Be Available on Ration Card : आम जनता के हित में केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है. खासकर, गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए सरकार के द्वारा कई सुविधाएं दी जा रही है. देश में अभी भी कई ऐसे लोग हैं जो दो वक्त के खाने तक का इंतजाम नहीं कर पाते हैं. ऐसे में मोदी सरकार इन लोगों को मुफ्त में राशन उपलब्ध करवाती है.
बता दे की मुफ्त राशन के लिए सरकार के द्वारा सभी लोगों को राशन कार्ड दिया गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं राशन कार्ड पर सिर्फ फ्री में राशन नहीं बल्कि और बहुत सी चीज मिलती है. अब इस राज्य में राशन कार्ड धारकों को महज 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. चलिए विस्तार से बताते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत राशन कार्ड धारकों को सरकार की ओर से बेहद कम दामों पर गैस सिलेंडर मुहैया करवाएगी. राज्य सरकार अब राशन कार्ड धारकों को केवल 450 रुपये में गैस सिलेंडर देगी.
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान सरकार की ओर से सरकार राशन कार्ड धारकों को महज 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जायेगा. लेकिन इसके लिए राशन कार्ड धारकों को अपना राशन कार्ड LPG ID से लिंक करवाना होगा. यानी राशन कार्ड धारकों को ई केवाईसी की प्रक्रिया भी पूरी करवानी जरूरी है. तभी यह लाभ लेने का मौका मिल पाएगा.