आम लोगों को बड़ी राहत! 1 मई से आचनक ₹172 सस्ता हुआ LPG Cylinder, जानें- नई कीमत..

LPG Cylinder: आज का दिन आम लोगों के लिए खास है। ऐसा हम इसलिए काम रहे है। क्योंकि 1 मई से लोग सिलिंडर के दामों में भारी कटौती की गई हैं। देश के 4 महानगरों में यह कटौती 171.50 रुपये की है। अब दिल्ली में अब 19 Kg वाला गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) 2028 रुपये की जगह 1856.50 रुपये में मिलेगा। जबकि, कोलकाता में इसे 2132 की जगह 1960.50 रुपये और मुंबई में 1980 की जगह 1808.50 रुपये में खरीदा जा सकेगाm

जानकारी के लिए आपको बता दे की घर में इस्तेमाल होने वाली रसोई गैस (LPG Cylinder) के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। राजधानी पटना में अब कमर्शियल एलपीजी की कीमत 2122 रुपये है। कमर्शियल एलपीजी के दामों में अप्रैल में भी कटौती की गई थी। 1 अप्रैल को कमर्शियल एलपीजी 92 रुपये सस्ती हो गई थी। उससे पहले 1 मार्च को इसके दाम में 350 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई थी।

घरेलू एलपीजी : घरेलू रसोई गैस की कीमत में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है दिल्ली में यह 1103, मुंबई में 1112.5, कोलकाता में 1129 और चेन्नई में 1118.50 रुपये में मिल रही है. पटना में घरेलू गैस का दाम 1201 प्रति सिलेंडर है. घरेलू रसोई गैस की कीमत में 1 मार्च 2023 को बदलाव हुआ था. तब इसे 50 रुपये सस्ता कर दिया गया था।