Bihar

बिहार : जमीन खरीदने-बेचने वालों के लिए बदले नियम, अब करना होगा ये काम, जानिए-

Real Estate Project : यदि आप भी बिहार से है और हाल ही के दिनों में जमीन खरीद-बिक्री करने की सोच रहे हैं तो, यह खबर आपके बड़े काम की है. दरअसल, सूबे में रियल एस्टेट परियोजनाओं (Real Estate Project) के लिए नीतीश सरकार ने सख्त आदेश जारी किया है. इस नए आदेश के तहत अब फ्लैट, प्लॉट, दुकान किसी भी तरह के रियल एस्टेट प्रोजेक्ट (Real Estate Project) की खरीद-बिक्री करने के लिए आपको QR Code को स्कैन करना होगा….

जानकारी के मुताबिक, इस आदेश की जानकारी रेरा बिहार की वेबसाइट पर अपलोड की गई है. QR Code की स्कैनिंग मोबाइल फोन से बहुत आसानी से की जा सकती है. सबसे जरूरी बात इस नए आदेश का पालन नहीं करने वाले प्रमोटरों और एस्टेट एजेंटों पर कार्रवाई की जाएगी और दोषी पाए जाने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा.

जारी आदेश के मुताबिक, प्रमोटरों और रियल एस्टेट एजेंटों के द्वारा QR Code का उपयोग 1 मार्च, 2025 से अनिवार्य हो जाएगा. इस नए नियम के तहत खरीदारों और विक्रेताओं के बीच डिटेल्स के आदान-प्रदान को आसान बनाने और पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है….

“QR Code का अनुपालन होने से किसी संबंधित परियोजना की संबंधित डीटेल्स आसानी से उपलब्ध रहने पर घर, प्लॉट या दुकान खरीदने वालों को किसी भी रियल एस्टेट परियोजना (Real Estate Project) में निवेश करने से पहले सूचित निर्णय लेने में मदद मिलेगी. बिहार रेरा (Bihar RERA) ने सभी निबंधित रियल एस्टेट परियोजनाओं को एक यूनिक QR Code प्रदान किया है.”- रेरा बिहार अध्यक्ष, विवेक कुमार सिंह

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button