Business

LIC की लूट स्कीम! रोजाना करें 200 रुपये जमा, एकमुश्त मिलेगा 28 लाख! जानें- विस्तार से…

LIC Jeevan Pragati : देश की सबसे भरोसेमंद और बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) हर बार अपने स्कीमों के जरिए लोगों का भरोसा जीतती रहती है, ऐसे में अब एलआईसी (LIC) ने बच्चों से लेकर जवान और बुजुर्ग के लिए भी एक नई स्कीम लेकर आई है. तो आईए जानते हैं एलआईसी (LIC) की नई स्कीम जीवन प्रगति (LIC Jeevan Pragati) के बारे मे।

जाने कितनी है निवेश की राशि

इस योजना में आप हर रोज ₹200 यानी कि एक महीने में ₹6000 निवेश करेंगे. 20 साल के बाद आपके निवेश राशि 14,40,000 होगी. वहीं सभी फायदे को जोड दिया जाए तो टोटल अमाउंट 28 लाख रुपये होगा, वही इस योजना के द्वारा निवेश करने वाले निवेशकों का रिस्क कवर हर पांच साल में बढ़ जाएगा।

किस उम्र के निवेशक कर सकते हैं निवेश

इस पॉलिसी को 12 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक के लोग खरीद सकते हैं. जीवन प्रगति पॉलिसी (LIC Jeevan Pragati)का टर्म कम से कम 12 साल और ज्यादा से ज्यादा 20 साल है. पॉलिसी का मिनिमम सम एश्योर्ड 1.5 लाख रुपये है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है.

Related Articles

Back to top button