LIC ने लांच की नई पालिसी प्लान “Dhan Rekha”, 90 दिनों के बच्चों को भी मिल सकता है इसका लाभ- जानें प्लान की कुछ खास बातें

डेस्क : देश की सबसे बड़ी और सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम अर्थात LIC समय समय पर अपने ग्राहकों के लिए शानदार योजनाएं लाकर उन्हें तरह तरह से लाभान्वित करती रहती है। LIC देश की सबसे भरोसेमंद कंपनियों में से है। जिसमें निवेश करने को सबसे सुरक्षित माना जाता है। इसी क्रम में LIC ने धन रेखा बीमा पालिसी प्लान पेश किया है।

क्या है LIC धन रेखा बीमा पालिसी, कौन हो सकते हैं इसके पात्र LIC की इस नई पालिसी के तहत बीमित राशि का एक तय हिस्सा नियमित अंतराल पर सर्वाइवल लाभ के तौर पर दिया जाएगा सिर्फ पालिसी चालू स्थिति में रहनी चाहिए।इस पालिसी की खास बात यह है कि इसके मैच्योर होने पर पालिसी होल्डर को पहले मिल चुकी राशि को बिना काटे पूरी बीमा की राशि दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत कम से कम दो लाख की राशि निवेश की जा सकती है। एवं अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है। इसमें पात्र होने की शर्त है कि 90 दिनों से लेकर 8 वर्ष तक के बच्चो का नाम पर पालिसी ली जा सकती है। तथा अधिकतम उम्र 35-55 वर्ष तक कि है।

3 टर्म के साथ लांच हुई है ये पालिसी प्लान LIC ने इस पालिसी प्लान को 3 टर्म के साथ लांच किया है। जो कि 20 वर्ष,30 वर्ष, एवम 40 वर्ष है। इसमें किसी भी एक टर्म को सेलेक्ट किया जा सकता है। तथा टर्म के हिसाब से प्रीमीयम की राशि देनी रहती है। जैसे 20 वर्ष वाली टर्म में 10 वर्ष तक प्रीमियम, 30 वर्ष वाली में 15 वर्ष तक प्रीमियम ओर 40 वर्ष वाली टर्म में 20 वर्ष तक प्रीमियम की राशि देनी होगी। इसके अलावे सिंगल प्रीमियम का भी भुगतान किया जा सकता है।
कुल मिला कर इस प्लान को लेने वाले लाभुकों को अच्छा खासा लाभ मिलेगा।