Gold Price Today: आज खरीदें सबसे सस्ता सोना- अब 10 ग्राम Gold के लिए देनें होंगे इतने हजार…

Gold Price Today: देश में पिछले कई महीनों से सोने-चांदी (Gold Price Update) की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि, बीच-बीच में सोने (Gold Price) और चांदी के दाम थोड़े कम जरूर हो जाते हैं। लेकिन, यह क्षणिक होता है। इसी कड़ी में इस कारोबारी हफ्ते में सोने और चांदी (Gold Price) के दाम में बड़ी गिरावट दर्ज। आपको बता दे की इस हफ्ते में Gold 1187 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से सस्ता हुआ।

मालूम हो की इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को सोना (Gold Price) और चांदी की रेट जारी नहीं किए जाते हैं। यानी अब सोने-चांदी (Gold Price) का नया रेट सोमवार को जारी होगा।

इस कारोबारी हफ्ते के 5वें दिन शुक्रवार को सोना (Gold) 259 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर ₹58395 प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, उससे पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना ₹210 प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 58654 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

14 से 24 कैरेट सोना का नया रेट : शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना सस्ता होकर ₹58395, 23 कैरेट ₹58161, 22 कैरेट वाला ₹53490, 18 कैरेट वाला ₹43796 और 14 कैरेट वाला ₹34161 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि MCX और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं।