Gold Price 20 July : सोना 2200 रुपये हुआ सस्ता, जानें- 14 से 24 कैरेट का नया रेट…

Gold & Silver Price Today : क्या आप भी हाल ही में सोना और चांदी (Gold & Silver Price Today) खरीदने की सोच रहे है । तो यह खबर आपको खुश कर देगी। आपको बता दे की इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सोने (Gold) के साथ-साथ चांदी (Silver ) की कीमत में तेजी दर्ज की गई। इसके बाद सोना चढ़कर ₹59440 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹7518 प्रति Kg के पार पहुंच गई।

मालूम हो की कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को सोना (Gold Price Today) सोना ₹170 प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर ₹59440 प्रति Kg के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, उससे पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना (Gold Price Update) ₹115 प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर ₹59270 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

अगर ताजा रेट की बात करें तो मंगलवार को 24 कैरेट वाला सोना ₹59440, और 23 कैरेट सोना ₹59202, 22 कैरेट वाला ₹54447, 18 कैरेट वाला ₹44580 और 14 कैरेट वाला ₹34772 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था। बरहाल, हो की MCX और अंतरराष्ट्रीय मार्केट के सोना और चांदी (Gold & Silver Price Update) के रेट बिना टैक्स के होते हैं।

अगर, ऑलटाइम की बात करें तो सोना (Gold ) अपने ऑलटाइम हाई से ₹2206 प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि सोना (Gold PriceToday) ने 4 मई 2023 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना ₹61646 प्रति 10 ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं, चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 4799 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था।