Gold Price 14 July : सोना 2800 रुपये हुआ सस्ता, जानें- 14 से 24 कैरेट का नया रेट…

Gold Price 13 July : क्या आप हाल ही Gold या फिर Silver खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी। आपको बता दें कि इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन सोने और चांदी (Gold & Silver Price Update) के दाम में गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद भी सोना चढ़कर ₹58900 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹70900 प्रति Kg के करीब पहुंच गई है।

वही, इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन गुरुवार को सोना (Gold Price Today) सोना ₹80 प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर ₹58786 प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, उससे पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना (Gold Price Today) ₹210 प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 58866 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

जानें – 14 से 24 कैरेट Gold का नया रेट : गुरुवार को 24 कैरेट वाला सोना सस्ता होकर ₹58786, 23 कैरेट ₹58551, 22 कैरेट वाला ₹53848, 18 कैरेट वाला ₹44090 और 14 कैरेट वाला ₹34390 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वही, MCX और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी (Gold & Silver Price Update) के रेट बिना टैक्स के होते हैं।

ऑलटाइम हाई से Gold 2800 रुपये हुआ सस्ता : आपको बता दे की Gold अपने ऑलटाइम हाई से ₹2860 प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। मालूम हो की सोना ने 4 मई 2023 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 61646 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था।