Gold Price 11 July : सोना ऑलटाइम हाई से 2900 रुपये हुआ सस्ता, जानें- 10 ग्राम का ताजा भाव

Gold Price 11J July : क्या आप भी हाल ही में Gold और चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं। तो आपके लिए आपके लिए जरूरी खबर है। आपको बता दे की भारतीय सर्राफा मार्केट में आज (11 जुलाई) एकबार फिर सोना (Gold) के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी देखी जा रही है। आज सोना 62 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से तो चांदी 764 रुपये प्रति किलो की दर से महंगी हुई है।

IBJA की बेवसाइट के अनुसार आज, आज 11 July 2023 मंगलवार को सोना (Gold Price Today) ₹62 प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर ₹58648 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि, पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना 45 रुपये सस्ता होकर ₹58586 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

सोमवार को सराफा मार्केट में 22 कैरेट सोने के दाम ₹55,480 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के दाम ₹58,250 रुपए प्रति 10 ग्राम रहे। आज मंगलवार को सोने की कीमत में 100 रुपए की गिरावट आई है, जिसके बाद बाजार में आज 24 कैरेट सोना ₹58,150 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना ₹55,380 प्रति 10 ग्राम बिकेगा।

बताते चलें कि Gold अपने ऑलटाइम हाई से करीब ₹2990 प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। गौरतलब है कि सोने (Gold) ने अपना ऑलटाइम हाई 61646 रुपये प्रति 10 ग्राम 4 मई 2023 को बनाया था। वहीं, चांदी 9466 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।