Tomato Price : बरसात में 160 रुपए बिक रहा टमाटर, कमी की कोई संभावना नहीं…

Tomato Price Hike: देशभर में लगातार तेज बारिश हो रही है. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं और कई जगह सब्जियां सड़ गई हैं. सब्जियों के सड़ जाने के कारण बाजार में उसकी भरपाई आम जनता को करनी पड़ रही है.

बिन्स, फूलगोभी, पत्ता गोभी जैसी हरी सब्जियों के भाव में तेजी से उछाल देखा जा रहा है. कारोबारियों ने बताया कि तेज बारिश के कारण जमीन के नीचे उगाई जाने वाली सब्जियां तेजी से खराब हो रही है जिस कारण आने वाले समय में इनके भी दाम बढ़ सकते हैं.

इन राज्यों में बारिश बरपा रही कहर

हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा,राजस्थान और दिल्ली में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है जिससे ग्रामीण इलाके भी जल मग्न हो चुके हैं और कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. बारिश होने वाले प्रदेशों में सब्जियों के खुदरा भाव में तेजी से उछाल देखा जा रहा है जिसमें टमाटर 100 रुपए से 150 रुपए के बीच बिक रहा है.

₹60 प्रति किलो से ऊपर बिक रहीं हरी-सब्जियां

बारिश वाले प्रदेशों में सब्जियों के खुदरा दाम 60 रुपए प्रति किलो से ऊपर हो चुके हैं. दिल्ली में भिंडी 80 रुपए किलो, करेला 70 रुपए किलो और फूलगोभी 100 रुपए किलो बिक रहा है. जमीन के अंदर उगाए जाने वाले फल के कीमतों में भी तेजी से उछाल आया है जिसमें आलू 40 रुपए किलो बिक रहा है. बरसात में सब्जियों को भारी मात्रा में नुकसान होने वाला है.

क्या है टमाटर की खुदरा कीमत

इन दिनों टमाटर दिन प्रतिदिन महंगा होता जा रहा है बड़े शहरों में टमाटर 100 रुपए से 200 रुपए किलो बिक रहा है. कोलकाता में टमाटर की कीमत 150 रुपए है जबकि मुंबई में 140 रुपए और चेन्नई में 130 रुपए है.