Gold Price : सावन में 7वें आसमान से लुढ़का सोना, जानें – 10ग्राम Gold का नया रेट..

New Gold And Silver Rate of 10 July 2023 : क्या आप भी हाल ही में सोना और चांदी (Gold & Silver Price Update) की खरीददारी करने की सोच रहे है तो खबर आपको खुश कर देगी। आपको बता दे की फिलहाल Gold ऑलटाइम हाई से ₹3000 प्रति 10 ग्राम तो चांदी करीब ₹10000 प्रति Kg से भी ज्यादा सस्ता खरीद सकते हैं।

आज 2 दिन बाद जारी होगा नया रेट : मालूम हो की आज से नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हो रही है। आज सोमवार यानी नए कारोबारी हफ्ते का पहला दिन है। इससे पहले पिछले कारोबारी हफ्ते में सर्राफा मार्केट में गोल्ड ₹576 प्रति 10 ग्राम तो चांदी की कीमत ₹1321 प्रति Kg की दर से तेजी दर्ज की गई।

गौरतलब है कि IBJA की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। यानी 2 दिनों की छुट्टी के बाद अब आज सोने और चांदी (Gold & Silver Price Update) का नया रेट जारी होगा।

शुक्रवार को क्या था सोने और चांदी का भाव: पिछले कारोबारी हफ्ते के 5वें और आखिरी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price Update) सोना ₹45 प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर ₹58586 प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। तो चांदी 1065 रुपये स्सता होकर ₹69750 प्रति किलो के स्तर पर ही बंद हुई।

ये रहा 14 से 24 कैरेट Gold का ताजा भाव : आपको बता दे की शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना सस्ता होकर ₹58586, 23 कैरेट ₹5835, 22 कैरेट वाला ₹53665, 18 कैरेट वाला ₹43940 और 14 कैरेट वाला ₹34273 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।