Solar Power Bank : अब कभी भी डिस्चार्ज नहीं होगा आपका स्मार्टफोन, कीमत बस इतनी है….

Solar Energy : हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (ISRO) द्वारा भारत का पहला सोलर स्पेस मिशन Aditya L1 लॉन्च किया गया है जो सूरज के Orbit तक सुरक्षित पहुंच चुका है। हालांकि ISRO के वैज्ञानिकों ने इसके स्पेसक्राफ्ट में सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाए हैं जिसकी मदद से इसे एनर्जी मिलेगी और सूरज की रोशनी से यह काम कर सकेगा।

आपको पता ही होगा कि सौर ऊर्जा से आजकल कितने सारे काम किए जाते हैं और सोलर एनर्जी को हर क्षेत्र में काम में लिया जा रहा है। लेकिन क्या आपको पता है कि सोलर एनर्जी से आप अपना फोन भी चार्ज कर सकते हैं? अगर नहीं तो आईए जानते हैं इस बारे में…..

ऐसे चार्ज होता है स्मार्टफोन

आपको पता ही है कि सोलर एनर्जी (Solar Energy) का उपयोग करने के लिए एक अन्य डिवाइस भी होना जरूरी है। इसी तरह आप स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए सीधे ही सोलर एनर्जी का उपयोग नहीं कर सकते। इसके लिए आपके पास सोलर पावर बैंक होना चाहिए। पहले आपको पावर बैंक को सूरज की रोशनी से चार्ज करना होगा और इसके बाद इस पावर बैंक की मदद से आप अपने स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं। इस पावर बैंक से आप अपनी स्मार्टफोन के अलावा दूसरी चीजों को भी चार्ज कर सकते हैं।

सोलर पावर बैंक के फायदे

आप तो जानते हैं कि आजकल के भाग दौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास भी अपना स्मार्टफोन चार्ज करने का समय नहीं है इसलिए वह पावर बैंक का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन पावर बैंक को भी चार्ज करने के लिए समय की जरूरत है। इस तरह से अगर आप सोलर पावर बैंक खरीदने हैं तो सूरज की रोशनी (Solar Energy) में कहीं पर भी से बैठे-बैठे चार्ज कर सकते हैं। यहां तक कि बिजली न होने पर भी यह ऑटोमेटिक सोलर एनर्जी (Solar Energy) से चार्ज हो जाता है। आइये आपको बताते है मार्केट में मिलने वाले कुछ सोलर पावर बैंक….

CALLMATE Solar Power Bank

ये एक सोलर पावर बैंक है जिसकी क्षमता 10000 mAh की है। आप इसे चाहे तो बिजली से भी चार्ज कर सकते है। इस सोलर पावर बैंक से आप एक साथ 4 डिवाइस को चार्ज कर सकते है। जबकि Amazon पर ये आपको 43% छूट के बाद 1299 रुपये में मिल रहा है।

Doa Solar Energ Power Bank

इस सोलर पावर बैंक की कैपेसिटी 20,000 mAh है और आप इसे सूरज की रोशनी के अलावा बिजली से भी चार्ज कर सकते है। वैसे Amazon पर इसकी असली कीमत 4099 रुपये है लेकिन ये आपको 50 फीसदी डिस्काउंट के साथ 2041 रुपये में मिल रहा है।