अब बुढ़ापा कटेगा मौज से! 60 की उम्र के बाद हर माह मिलेंगे 5,000 की पेंशन, जानिए- डिटेल में..

Atal Pension Yojana : हर कोई सरकारी नौकरी की चाह रखता है लेकिन जो लोग प्राइवेट सेक्टर में नौकरी कर रहे हैं उन्हें हमेशा यह चिंता रहती है कि नौकरी जाने के बाद या रिटायरमेंट लेने के बाद उनका खर्चा कैसे चलेगा? ऐसा इसलिए क्योंकि प्राइवेट नौकरी में रिटायरमेंट के बाद कोई पेंशन नहीं मिलती है।

लोगों की इसी समस्या को हल करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा अटल पेंशन योजना (APY) की शुरुआत की गई है। यह योजना असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के लिए शुरू की गई है, ताकि उन्हें बुढ़ापे में जाकर पैसों की या इनकम की समस्या ना हो। करोड़ों लोग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं और आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं।

साल 2015 में हुई थी शुरुआत

केंद्र सरकार द्वारा साल 2015 में अटल पेंशन योजना (APY) की शुरुआत की गई थी लेकिन आज भी अधिकतर लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है। इसलिए लोग चाहते हुए भी इसका फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। मोदी सरकार ने निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए इस योजना की शुरुआत की है। इसके अलावा पेंशन फंड नियामक PFRDA ने APY को लेकर सर्कुलर जारी किया है जिसके तहत आप इसके लिए पात्रता की जाँच कर सकते है।

अगर आप भी इस योजना से जुड़ना चाहते हैं और निवेश शुरू करना चाहते हैं तो आपको इसमें हर रोज ₹7 यानी प्रतिमाह ₹210 जमा करने होंगे। उसके बाद जब आपकी उम्र 60 साल हो जाएगी तो आपको हर महीने ₹5000 पेंशन के रूप में मिलने शुरू हो जाएंगे।

मौत के बाद भी लाभ

अटल पेंशन योजना (APY) की खासियत यह है कि जिंदा रहते हुए आपको 60 साल की उम्र के बाद पेंशन का लाभ मिलता है, लेकिन आपकी मृत्यु होने के बाद आपके परिवार को भी आर्थिक तंगी महसूस नहीं करनी पड़ेगी। इसमें आवेदक की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी भी इस योजना से जुड़कर इसका फायदा ले सकती है।

लेकिन 60 साल बाद इसमें पेंशन का फायदा ले सकती है। यही नहीं नॅामिनी के रूप में भी सब्सक्राइबर की मौत के बाद पत्नी एकमुश्त धनराशि के लिए भी क्लेम कर सकती है। इसके अलावा पति-पत्नी इसमें जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं। इससे उन्हें दोगुना लाभ मिलेगा। ऐसे में वे हर महीने 10,000 रुपये प्रतिमाह पेंशन ले सकेंगे।