Gold Price Update : सोना ₹2475 हुआ सस्ता, जानें- 14 से 24 कैरेट का नया रेट…

Gold Price Update : क्या आप भी हाल ही में सोना-चांदी (Gold & Silver Price Update) खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद ही महतपूर्ण है। आपको बता दे की आज एकबार फिर सोने और चांदी (Gold & Silver Price Update) के दाम में गिरावट देखी जा रही है। खरीदारों के लिए इससे भी अच्छी बात ये है कि सोने (Gold) के मुकाबले आज चांदी (Silver) की कीमत में 5 गुना से भी ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है।

IBJA की बेवसाइट के मुताबिक, इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें दिन आज शुक्रवार (4 August 2023) को सोना ₹345 प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर ₹59271 के स्तर पर ट्रेड कर रही है। जबकि, पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना ₹165 महंगा होकर ₹59616 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

अगर हम गोल्ड के ऑलटाइम की बात करें तो करीब ₹2475 प्रति 10 ग्राम रुपये तो चांदी 4180 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है। बता दें कि सोने और चांदी (Gold & Silver) ने 4 मई 2023 को महंगाई का नया रिकॉर्ड बनाया था। सोना का ऑलटाइम हाई ₹61646 प्रति किलो है।

इस तरह से आज शुक्रवार को 24 कैरेट सोना ₹59271 प्रति 10 ग्राम जबकि, 23 कैरेट वाला सोना ₹59034 प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा हैं। जबकि, 22 कैरेट वाला सोना ₹54292 प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना ₹44453 प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 34674 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।