Mahindra : वर्तमान में अधिकतर कार कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट की कार और ट्रक लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। देखा जाए तो हर कोई कंपनी अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट वाली कार ही मार्केट में ला रही है जो लोगों को काफी पसंद भी आ रही है। इसी तरह पहले से ही मार्केट में मौजूद भारत की कार निर्माता कंपनी Mahindra भी अब एक और धाँसू पिकअप ट्रक लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है।
छोटा सा टीजर हुआ जारी
Mahindra कंपनी अपनी THAR के मुकाबले ही एक और EV मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है और इसका नाम Mahindra Scorpio N है जिसे साउथ अफ्रीका के केप टाउन में 15 अगस्त को लॉन्च किया जायेगा। हालांकि कंपनी की तरफ से कुछ समय पहले इस पिकअप ट्रक का टीजर भी जारी किया गया था। इसके अलावा ऐसा अनुमान भी लगाया जा रहा है कि कंपनी अपनी 4 व्हील बेस वाली THAR को इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश करने वाली है। लेकिन इसे लेकर अभी कोई भी पुष्टि नहीं की गई है।
दिया गया है Z1212 कोडनेम
इसे इलेक्ट्रिक गाड़ी के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी गई है बस कुछ समय पहले इसका टीजर लॉन्च किया गया था। टीजर में दिखाई दे रहा था कि एक पिकअप ट्रक रेगिस्तान में दौड़ता हुआ नजर आ रहा है। इसके पावरट्रेन और इसकी कीमत के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसमें 2.0 पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएन्ट दिए जायेंगे। इसे Z121 कोडनेम दिया गया है।
पावर और इंजन
इसके सामने की तरफ आपको एक आकर्षक और सॉलिड ग्रिल मिल जाएगी। इसमें आपको 203bhp और 370Nm पीक टॉर्क जनरेट करने वाला इंजन भी मिल जायेगा। इसके अलावा आपको बता दें Mahindra THAR RWD की एक्स शोरूम प्राइस 9.99 लाख रुपये है। अब देखते है कि Mahindra कंपनी का नया Scorpio N लोगों को कितना पसंद आता है।