Ration Card को Aadhar से लिंक कराना जरूरी, वरना नहीं मिलेगा राशन, जानें- कैसे करें लिंक…

Ration Card : अगर आपके पास भी राशन कार्ड है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। सरकार के निर्देश के अनुसार आपको अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना जरूरी कर दिया गया है। अगर आपने अब तक अपने राशन कार्ड (Ration Card) को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो इस खबर को पूरा पढ़े।

हालांकि इससे पहले सरकार ने पैन कार्ड (Pan Card) को भी आधार कार्ड से लिंक करने की बात कही थी। लेकिन अब सरकार ने आम जनता को राहत देने के लिए राशन कार्ड से आधार कार्ड (Aadhar Card) लिंक कराने की डेट को आगे बढ़ा दिया है।

आगे बढ़ाई अंतिम तारीख

केंद्र सरकार के निर्देश अनुसार पहले राशन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक कराने की अंतिम तारीख 30 जून 2023 रखी गई थी। लेकिन अभी तक भी कई सारे लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है, उनके लिए अब राहत खबर सामने आई है। अब केंद्र सरकार ने इस तरफ ध्यान देते हुए राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक कराने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाते हुए 30 सितंबर 2023 कर दिया है।

जानकारी के अनुसार जो भी लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही अंत्योदय योजना का लाभ ले रहे हैं अब उन्हें अपने राशन कार्ड (Ration Card) को आधार कार्ड (Aadhar Card) से लिंक कराना जरूरी हो गया है। जिन लोगों ने अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

इस तरह करें लिंक

• इसके लिए सबसे पहले आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
• यहां पर राशन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक कराने का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
• उसके बाद आप से मांगी गई सभी जानकारी सही से भरनी होगी। इसमें अपने आधार कार्ड नंबर, राशन कार्ड, पैन कार्ड आदि की जानकारी देनी होगी।
• इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
• अब आपके मोबाइल नंबर पर आए OTP से ओटीपी वेरिफिकेशन करना होगा और इसके बाद आपका आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक हो जाएगा।