Ration Card से Aadhar Card लिंक करना होगा जरूरी! वरना नहीं मिलेगा राशन…

One Nation One Ration Card Scheme के तहत अब देश के किसी भी सरकारी राशन की दुकान से आप राशन (Ration) प्राप्त कर सकेंगे। वहीं, इस योजना का लाभ लेने के लिए आपका राशन कार्ड (Ration Card) आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। यदि आपका राशन कार्ड (Ration Card) आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आपको जुलाई से राशन मिलना बंद हो सकता है।

दरअसल, जो राशन कार्ड धारक अभी तक अपना आधार कार्ड राशन कार्ड (Ration Card) से लिंक नहीं कराया है। उन्हें जल्द से जल्द अपने आधार को राशन कार्ड (Ration Card) से लिंक कराना होगा। अन्यथा उन्हें जुलाई माह से राशन नहीं दिया जाएगा।

बता दे की निर्धारित समय सीमा के अंदर राशन कार्ड को आधार कार्ड (Ration Card) से लिंक करवा ले। पदाधिकारी ने राशन कार्ड धारियों से अपील की है कि वह जल्द से जल्द अपना आधार सीडिंग करवा ले। अन्यथा वह जुलाई माह से राशन नहीं ले पाएंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि राशन कार्ड (Ration Card) आधार सीडिंग करवाने के लिए एक परिवार के जितने सदस्यों के नाम होंगे उन सब को आधार सीडिंग करवाना होगा। क्योंकि कार्ड में जिन सदस्यों का आधार सीडिंग नहीं होगा उन्हें राशन नहीं दिया जाएगा।

मान लीजिए यदि एक कार्ड में कुल 5 सदस्यों के नाम शामिल हैं। परंतु, उनमें से 3 लोगों के आधार सीडिंग हुए हैं बाकी 2 लोगों के आधार सीडिंग नहीं हुए हैं। इस स्थिति में उस राशन कार्ड पर 3 यूनिट का ही राशन दिया जाएगा। इसलिए राशन कार्ड में अंकित सभी सदस्यों के आधार सीडिंग जल्द से जल्द करा लिया जाए। अन्यथा वह राशन से वंचित रह जाएंगे।