Farming Business Idea: गांव में रहकर शुरू करें खेती से जुडा़ यह बिजनेस, लाखों में होगी कमाई

Farming Business Idea: ज्यादातर लोग अक्सर गांव में रहकर ही बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. आज गांव में खेती,डेयरी और फार्म जैसे बिजनेस से लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं. यदि आप भी गांव में रहकर बिजनेस करना चाहते हैं तो खेती से जुड़ा यह बिजनेस आपको लाखों रुपए का रिटर्न देने वाला है.यदि आप हींग की खेती शुरू करते हैं तो पहले साल ही आपको पूरा रिटर्न मिलने वाला है.

आइए जानते हैं, कैसे शुरू करें हींग की खेती और कमाएं लाखो रुपए…

  • यदि आप हींग की खेती शुरू करते हैं तो शुरुआती में मोटा रकम निवेश करना होगा लेकिन बाद में यह बिजनेस आपको लाखों रुपए कमा कर देने वाला है.
  • भारत में हींग की खेती की शुरुआत वर्ष 2020 में की गई थी. भोजन के स्वाद को बढ़ाने के लिए भारत में 40 प्रतिशत लोग हींग का प्रयोग करते हैं.
  • भारत में लोग हींग का उपयोग बहुत ज्यादा करते हैं लेकिन यहां पैदावार बहुत ही कम मात्रा में है. भारत दूसरे देशों से हींग की खरीद करता है जिसके बाद इसकी कीमत आम लोगों को ज्यादा चुकानी पड़ती है.
  • वर्तमान में भारत में हींग 5 हजार रुपए से 30 हजार रुपए प्रति किलो तक बेचा जाता है. भारत में कम उत्पादन के कारण दुसरे देशों से आयात करना पड़ता है.
  • इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको शुरुआत में 3 लाख रुपए निवेश करना होगा लेकिन कमाई शुरू होने के पहले साल में ही यह रिटर्न मिल जाएगा.
  • यह एक तरह का औषधीय पौधा होता है जिसे फेरूला हींग के नाम से जाना जाता है। यह पौधा एक लंबी झाड़ी की तरह होता है.