कैसे लें Free बिजली योजना का लाभ, ये रहा स्टेप बाय स्टेप गाइड

दिल्ली में रहने वाले लोगों को फ्री बिजली (Free Electricity) का लाभ दिया जाता है. इसके लिए सरकार सब्सिडी भी देती है. दिल्ली सरकार ने 2019 में फ्री बिजली योजना की शुरुआत की थी. इस स्कीम के तहत दिल्ली के लोग हर महीने 200 यूनिट से कम बिजली पर 100 फीसदी तक सब्सिडी पाते हैं. इसका अर्थ यह हुआ कि कोई व्यक्ति अगर महीने में 200 यूनिट तक बिजली खपत करता है, तो उसे एक भी रुपये का बिल नहीं देना होगा. इसी तरह महीने में 400 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले लोगों को 50 फीसदी सब्सिडी (800 रुपये तक) दी जाती है.

अब दिल्ली सरकार ने एक नयी स्कीम वॉल्यूंटरी सब्सिडी स्कीम यानी कि VSS की शुरुआत की है. इस स्कीम के तहत अगर किसी को सब्सिडी का लाभ लेना है तो उसे इसके लिए अप्लाई करना होगा. नया नियम इसी साल 1 अक्टूबर, 2022 से शुरू हो गया है. इसका मतलब हुआ कि आपका बिजली बिल 0 नहीं आएगा या बिजली बिल पर सब्सिडी अपने आप लग कर नहीं आएगी बल्कि उसके लिए पहले आपको अप्लाई करना होगा.

.Whatsapp से ऐसे करें अप्लाई :

  • इसके लिए आपको Whatsapp नंबर 701131111 नंबर पर HI लिख कर भेजना होगा.
  • अगले स्टेप में हिंदी या फिर अंग्रेजी में किसी भाषा को सलेक्ट करना होगा.
  • 11 अंकों के CN नंबर को दर्ज करें.
  • अब प्री फील्ड सब्सिडी एप्लिकेशन इस फॉर्म दिखाई देगा.
  • डिटेल्स को कंफर्म करने के लिए Yes को सलेक्ट करिये, इसी से इलेक्ट्रिसिटी सब्सिडी की प्रक्रिया भीबशुरू होगी.
  • QR कोड से सब्सिडी का अप्लाई
  • आपके बिजली बिल के साथ प्री फील्ड सब्सिडी का फॉर्म भी दिया जाता है जिस पर एक QR कोड दिखेगा. इस कोड को Scan किया जा सकता है. Scan करते ही आप Whatsapp पर ले जाया जाएगा. स्क्रीन पर आपको जो प्री फील्ड सब्सिडी फॉर्म दिखेगा. यहां Yes को सलेक्ट करके आप डिटेल्स को कंफर्म कर दें. इसके बाद Whatsapp के जरिये आपको एकनॉलेजमेंट मिल जाएगा.