Friday, July 26, 2024
Business

New Note : क्या आपको भी चाहिए नए नोटों की गड्डी? ये बैंक ग्राहकों को बुलाकर दे रही नोट…

Fresh Note : शादी विवाह जैसे बड़े कार्यक्रमों में लोगों को करेंसी नोट (Currency Note) की जरूरत होती है. अब ऐसे में लोग बैंक का दरवाजा खटखटाते हैं और वहां से करेंसी नोट प्राप्त करते हैं. लेकिन अब आरबीआई की ओर से करेंसी नोट को लेकर नियम में बदलाव किया गया है, क्योंकि नोटबंदी के बाद से मार्केट में आए ₹2000 के नोट को अब सरकुलेशन से बाहर कर दिया गया है.

वहीं, इन सब के बीच पंजाब नेशनल बैंक (Panjab National Bank) की ओर से पुराने नोट को बदलकर करेंसी देने का फैसला लिया गया है, ये जानकारी बैंक ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए दिया है. तो आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं..

यहां जाकर बदलवाएं नोट

बता दें कि, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की ओर से ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए इस बारे में जानकारी दी गई है कि, कोई भी व्यक्ति कटे-फटे और पुराने नोट को पंजाब नेशनल बैंक के नजदीकी ब्रांच में ले जाकर जमा कर दे और वहां से उसे करेंसी के रूप में नए नोट प्राप्त हो जाएंगे.

मिलेंगे नए नोट और सिक्के

वहीं, जमा की गई रकम के अनुसार व्यक्ति को सिक्के और नए नोट दिए जाएंगे। जिसमें ₹10 से लेकर ₹500 तक के नोट प्राप्त किया जा सकते हैं. अब अगर ऐसे में आपके यहां शादी-विवाह जैसे कोई कार्यक्रम है तो आप आसानी से अपनी जरूरत के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक में जाकर करेंसी नोट ले सकते हैं.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।