अगर Phone चोरी हो जाएं तो कैसे PhonePe, GooglePay और Paytm करें ब्लॉक? जानें- प्रॉसेस…

https://navbharattimes.indiatimes.com/tech/tips-tricks/how-block-upi-id-phonepe-google-pay-paytm-when-phone-lost-or-stolen/articleshow/105695656.cms

UPI ID Block: ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आज हमारे स्मार्टफोन में फोन पे, गूगल पे और पेटीएम जैसे तमाम ऑनलाइन ट्रांजैक्शन ऐप है और इन अप को चलाने के लिए यूपीआई पेमेंट मेथड इस्तेमाल करना पड़ता है लेकिन खतरा तब बढ़ जाता है.

जब आपका स्मार्टफोन कहीं चोरी हो जाता है या फिर कहीं गुम हो जाता है. ऐसे में आपको इस बात की टेंशन सताने लगती है कि कहीं आपके बैंक डिटेल को कोई चुरा ना ले और आपके बैंक में पड़े पैसे खाली ना हो जाए तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आपका स्मार्टफोन कहीं चोरी हो जाता है तो आप अपनी यूपीआई आईडी (UPI ID) को कैसे ब्लॉक कर सकते हैं?

Paytm UPi Id ऐसे करें ब्लॉक

सबसे पहले आपको हेल्पलाइन नंबर 01204456456 पर कॉल करना होगा. इसके बाद आपको लास्ट फोन के ऑप्शन को क्लिक करते हुए अपना नंबर दर्ज करना होगा. जिसके बाद आपको लॉग आउट फ्रॉम ऑल डिवाइस के ऑप्शन को सेलेक्ट करते हुए रिपोर्ट ऑफ फ्रॉड उस मैसेज स के ऑप्शन पर सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपसे सारी डिटेल मांगी जाएगी इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करते हुए अपना पेटीएम अकाउंट ब्लॉक कर देना होगा.

phonepe और Google pay के लिए भी

  • phonepe के लिए आपको 18004190157 और Google pay के लिए 08068727374 पर कॉल करें.
  • अब यहां आपको अपनी यूपीआई आईडी से लिंक मोबाइल नंबर को दर्ज करते हुए शिकायत दर्ज करवानी होगी इसके बाद आपसे सिम कार्ड के बारे में जानकारी मांगी जाएगी. जिसे डालने के बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपसे कस्टमर केयर संपर्क करेगा और आपके यूपीआई आईडी से जुड़ी कुछ जानकारी को और प्राप्त करते हुए आईडी ब्लॉक कर देगा.