पाकिस्तान में Maruti Alto की कीमत है 30 लाख रूपये? जानिए- भारत से क्यों है इतना महंगा….

Pakistani Currency : इस समय हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति कैसी है यह तो पूरी दुनिया को पता है। इस समय पाकिस्तान बुरी तरह आर्थिक संकट से घिरा हुआ है और कभी किसी देश से तो कभी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से कर्ज मांग रहा है।

पाकिस्तान की करेंसी (Pakistani Currency) भारतीय मुद्रा से काफी कमजोर है और वहां पर महंगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मारुति सुजुकी अल्टो की कीमत पाकिस्तान में बहुत ज्यादा बताई जा रही है। Alto की कीमत पाकिस्तान में सुनकर आपके कानों पर विश्वास नहीं होगा।

लेकिन हम पाकिस्तान सुजुकी की वेबसाइट पर जाकर इस बात की जांच करते हैं तो यह दावा सच साबित होता है। पाकिस्तान में ऑटो की सेल सुजुकी करती है जबकि भारत में मारुति के साथ मिलकर सुजुकी कारों का निर्माण और बिक्री करती है। दरअसल पाकिस्तान में एक सुजुकी अल्टो के बेस मॉडल की कीमत 22.51 लाख रुपये है। आपको बता दें कि यह स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत है और इसमें कोई भी एक्सेसरीज शामिल नहीं है।

Alto के अलग-अलग वेरिएन्ट की कीमत

आपको बता दें पाकिस्तान में Alto VX की कीमत 22.51 लाख रुपये है तो Alto VXR की कीमत 26.12 लाख रुपये है। इसके अलावा अगर आप Alto VXR-AGS खरीदते है तो इसकी कीमत 27.99 लाख रुपये है। वहीं इसके टॉप मॉडल Alto VXL-AGS की कीमत 29.35 लाख रुपये है।

जाने WagonR की कीमत

Alto के अलावा Suzuki कंपनी की WagnoR VXR की कीमत पाकिस्तान में 32.14 लाख रुपये तो WagnoR VXL की कीमत 34.12 लाख रुपये है। इसके अलावा WagnoR VXL-AGS की कीमत पाकिस्तान में 37.41 लाख रुपये है जो इसका टॉप ऐंड वेरिएन्ट है। जबकि इसमें कोई भी एक्सेसरीज शामिल नहीं है।

भारत में कीमतों की तुलना

अगर देखा जाए तो इतनी कीमत में भारत के दिल्ली एनसीआर इलाके में एक फ्लैट खरीद सकते हैं। आप चाहे तो इतनी कीमत में 2 नई स्कॉर्पियो या एक नई फॉर्च्यूनर खरीद सकते हैं। हालांकि, यहां आपको पाकिस्तानी रुपए और भारतीय रुपए को भी उतनी ही तवज्जो देनी होगी।

पाकिस्तान के 22 लाख रुपए की भारतीय वैल्यू 6.40 लाख रुपये है। इसका मतलब है कि आप पाकिस्तान के 22 लाख रुपए से यहां कोई भी लग्जरी चीज नहीं खरीद सकते हैं। केवल करेंसी की वैल्यू में अंतर होने के कारण ऐसा प्रतीत होता है कि भारत में उस रकम से घर व बड़ी कार ली जा सकती है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है।