आखिर Home Loan कितने प्रकार के होते है? किसमें ज्यादा मिलता है फायदा, जानें-

Home Loan: आज इस महंगाई के जमाने में घर का किराया भी काफी महंगा हो गया है। ऐसे में यदि आप अपना खुद का घर बनाने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए है। दरअसल, बैंक होम लोन देता है.

लेकिन आपको होम लोन लेने से पहले इस बात की जानकारी से अवगत हो जाना चाहिए कि लोन कितने प्रकार के होते हैं। ताकि आप बिना किसी कन्फ्यूजन के अपने आवश्यकतानुसार लोन ले सके। आइए इन सभी कंफ्यूजन को दूर करते हैं।

इतने प्रकार के होते हैं होम लोन

बैंक अपने ग्राहकों को दो तरह के मुख्य लोन, होम परचेज लोन और होम कंस्ट्रक्शन लोन देता है। इसमें परचेज लोन के तहत आप अपने लिए नया घर खरीद सकते हैं। वहीं कंस्ट्रक्शन लोन लेकर आप घर बनवा सकते हैं।

इसके अलावा भी बैंक प्लॉट खरीदने और एक्सटेंशन लोन यानी घर को बड़ा करने जैसे कामों के लिए भी लोन प्रदान करता है। वहीं यदि आप अपने पुराने घर को आधुनिक तरीके से बनाने की सोच रहे हैं तो उसके लिए होम इंप्रूवमेंट लोन बैंक देता है।

ऐसे में आप अपने आवश्यकतानुसार बैंक से लोन ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी बैंक से डिटेल प्राप्त कर सकते हैं। जानकारी प्राप्त करते समय यह पूछ लेना जरूरी है कि आप जो लोन ले रहे हैं उस पर ब्याज दर क्या लगेगा। दरअसल हर बैंक अलग-अलग इंटरेस्ट दर पर लोन प्रोवाइड कराता है। ऐसे में सब कुछ देख कर किसी भी बैंक से लोन लेना चाहिए।

होम लोन लेने की लिमिट

बैंक से होम लोन लेने के लिए लिमिट की बात करें तो कोई भी बैंक एक बार में एक ही लोन प्रदान करता है।लेकिन यदि आपका क्रेडिट अच्छा हो तो बैंक आपको डबल लोन दे सकता है। इसके अलावा उक्त ग्राहक का इनकम सोर्स भी काफी तगड़ा होना चाहिए। यह सब देखकर ही बैंक आपको डबल लोन प्रदान करेगा। इसके अलावा आप अपने सुविधानुसार परिवार के साथ में ज्वाइंट होम लोन भी ले सकते हैं।