Petrol Pump पर ऐसे किया जाता है फर्जीवाड़ा, जान लीजिए बचने के तरीके….

Petrol Pump Fraud : आज के समय में लोग पेट्रोल पंप पर अपना वाहन लेकर पेट्रोल और डीजल भरने के लिए पहुंच जाते हैं. लेकिन कुछ ऐसी बातें होती हैं जिसे अनदेखा करने की वजह से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

हालांकि, इसके बारे में उन्हें जानकारी तक नहीं होती है और लोगों को होती भी है तो लोग उसे इग्नोर कर देते है. क्योंकि जंप ट्रिक के बाद डेंसिटी मीटर में छेड़छाड़ होने का भी चांस अधिक रहता है. तो आए जानते हैं कि आप कैसे इसका शिकार होने से अपने आप को बचा सकते हैं ?

हमेशा मीटर पर रखें ध्यान

जब कभी भी कोई व्यक्ति पेट्रोल पंप पर पेट्रोल या डीजल बनाने के लिए जाता है तो उसे वहां का कर्मचारी मीटर का जीरो देखने के लिए कहता है. यही वजह होती है कि ग्राहक किस बात को देखकर संतुष्ट हो जाता है कि मीटर में जीरो दिखाई दे रहा है और उसके गाड़ी में पेट्रोल भरा गया है.

डेंसिटी मीटर बनाएं रखें नजर

जब कभी भी या पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने जाए तो मीटर को न देखकर मीटर के अगल-बगल लगे सेक्शन पर नजर रखें. क्योंकि सबसे बड़ा खेल इसी बीच होता है. जब डेंसिटी मीटर को आप गौर से देखेंगे तो वहां पर आपको पेट्रोल और डीजल की शुद्धता की जानकारी मिलती है और आप वहां से इस बात का पता लगा सकते हैं कि पेट्रोल कितना शुद्ध है कितना नहीं ?

लेकिन, आज के समय में इसी मीटर से छेड़छाड़ कर लोगों को अशुद्ध तेल पेट्रोल देकर चूना लगाया जा रहा है. जबकि लोगों को ऐसा लगता है कि मीटर जीरो दिखाई देने पर लोगों को शुद्ध तेल और पूरा तेल लोगों की टंकी में जा रहा है. अगर आपको पेट्रोल की शुद्धता में कोई गड़बड़ी लगती है तो आप जांच के लिए पेपर जो पेट्रोल पंप पर फ्री में मिलता है उसकी मांग कर सकते हैं.