आखिर मार्केट से अचानक कैसे गायब हो गए 2,000 हजार के सारे नोट? जानकर विश्वास नहीं होगा

डेस्क : आजकल मार्केट में 2000 का नोट नजर नहीं आ रहा है, जिसे देखते ही आपके चेहरे पर रौनक आ जाती है, लेकिन धीरे-धीरे यह नोट बाजारों से विलुप्त होता जा रहा है, क्या कभी आपने इस बात को नोटिस किया? आखिर क्या वजह हो सकती है। एकाएक बाजारों से इन नोट का खात्मा हो रहा है? तो आपको बता दें कि लोकसभा द्वारा जानकारी दी गई थी की बीते वर्ष 2020 और 2021 में 2000 का नया नोट छपा नहीं गया है।

भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, 2019 में 1 लाख रुपये के नोटों में 2 हजार के नोटों की संख्या 32910 रुपये होती थी, यह मार्च 2021 तक घटकर 24510 रुपये रह गई। जबकि, 30 लाख करोड़ रुपये के कुल सर्कुलेशन में 2 हजार के नोटों का मूल्य 2019 में 6 लाख 58 हजार करोड़ था, एक साल बाद 2020 में यह घटकर 4 लाख 90 हजार करोड़ रह गया।

रिपोर्ट पर नजर डालें तो, 2021 तक देश में 2000 और 500 रुपये के 85 प्रत‍िशत नोट थे। बाकी नोट 10, 20, 50 और 100 रुपये के थे, 31 मार्च 2020 में यह आंकडा 83 प्रतिशत था, इससे साफ होता है क‍ि सर्कुलेशन में 500 रुपये के नोटों की संख्‍या बढ़ी है, वही 2000 के नोट से छोटे लेन-देने में द‍िक्‍कत होती है, यही वजह है कि 2000 के मुकाबले 500 और 100 रुपये के नोटों का चलन बढ़ गया है।

आपको बता दें कि यहां तक कि एटीएम से भी 2000 के नोट गायब हो गए, वजह यह थी कि लोगों को कम निकासी करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, ज्यादातर लोग एटीएम से 500 के ही नोट निकासी करते हैं, बस एटीएम में धीरे-धीरे 2000 के नोट वाले बॉक्‍स की जगह 500 के नोट वाला बॉक्‍स लगाया जा रहा है, इतना ही नहीं एटीएम में नोट डालने वाली कंपनियों को 2 हजार के नोट कम द‍िए जा रहे हैं